बानसूर तहसील कार्यालय में रिश्वतखोरी का भंडाफोड़, कानूनगो ऑफिस में एसीबी की छापेमारी
बानसूर तहसील कार्यालय में शुक्रवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कानूनगो ऑफिस में रिश्वत के मामले में छापेमारी की। वसीयतनामा दर्ज कराने की एवज में रिश्वत मांगे जाने की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई।
कानूनगो ऑफिस में एसीबी की करवाई, आरोपी महेन्द्र मौर्य (लाल गोले में)
बानसूर तहसील कार्यालय में शुक्रवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कानूनगो ऑफिस में रिश्वत के मामले में छापेमारी की। वसीयतनामा दर्ज कराने की एवज में रिश्वत मांगे जाने की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई।
कानूनगो ऑफिस में एसीबी की करवाई भिवाड़ी एसीबी की टीम ने डीएसपी परमेश्वर यादव के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया। टीम ने मौके पर पहुंचकर तहसील कार्यालय में मौजूद संबंधित दस्तावेजों की तलाशी ली। इस दौरान आरोपी कर्मचारी महेन्द्र मौर्य को 5000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया।
जानकारी के अनुसार वसीयतनामा दर्ज कराने आए व्यक्ति से महेंद्र मौर्य ने अवैध रूप से पैसों की मांग की थी। शिकायत के बाद एसीबी ने पहले सत्यापन किया और फिर जाल बिछाकर उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। कार्रवाई के दौरान एसीबी टीम ने ऑफिस से जरूरी दस्तावेज जब्त किए हैं और पूछताछ जारी है। एसीबी टीम अब आरोपी से पूछताछ कर रही है कि इसमें और कौन-कौन कर्मचारी या अधिकारी संलिप्त हैं। तहसील कार्यालय में कार्रवाई से अन्य कर्मचारियों में भी हड़कंप मच गया है।
Hindi News / Alwar / बानसूर तहसील कार्यालय में रिश्वतखोरी का भंडाफोड़, कानूनगो ऑफिस में एसीबी की छापेमारी