लुटेरों के पास थे हथियार
बदमाशों के हाथों में लोहे की रॉड, सरिया व अन्य हथियार थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान जारी कर दिया। जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थाना अधिकारी नन्दलाल जांगिड के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया तथा नाकाबंदी की गई। वहीं वारदात में लूटी गई कार को नीमलाका गांव से आगे बरामद किया गया। लेकिन कॉपर वायर को बदमाश दूसरी गाडी में डालकर ले गए ।
अलवर•Nov 26, 2024 / 01:02 am•
Kailash
Hindi News / Videos / Alwar / पकड़े गए डकैत, लूटी कार व 10 लाख का तांबा बरामद …. देखें वीडियो