जारी हुए आदेश
जारी आदेश में कहा गया है कि जिले में भीषण गर्मी को देखते हुए और मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार तापमान वृद्धि से भीषण गर्मी लू (हीट वेव) की संभावना है। इसी को देखते हुए डॉ. आर्तिका शुक्ला जिला कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन द्वारा जिले में संचालित समस्त राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा प्री-प्राइमरी से कक्षा 8वीं तक के स्टूडेंट्स का 24 अप्रेल से सत्रांत तक विद्यालय समय सुबह 7:30 बजे से 11:30 बजे तक किया गया है।अन्य का समय यथावत ही रहेगा
वहीं, कक्षा 9 से 12 तक के स्टूडेंट्स, स्टाफ व संचालित अन्य परीक्षाओं का समय यथावत रहेगा। आदेश की पालना नहीं करने वाले स्कूलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन का यह कदम बच्चों और अभिभावकों दोनों के लिए राहत भरा साबित होगा, क्योंकि पिछले कुछ दिनों से अलवर में तापमान में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है।यह भी पढ़ें:
पेट्रोल की लत से पीड़ित दिव्यांग बालक, उपचार और सहायता को तरस रहा परिवार