कस्बे सहित आसपास के क्षेत्र में पिछले कई दिनों से तेज ठंड के साथ सर्द हवाओं व कोहरे का दौर लगातार जारी है। सर्दी के कारण खेतों में फसलों पर बर्फ की भांति जमी ओस की बूंदों से किसानों को पाला पडने की ङ्क्षचता सताने लगी है। हालांकि बीच-बीच में निकली धूप के बाद लोगों के साथ ही पशु पक्षियों ने सर्दी से राहत की सांस ली। इधर घने कोहरे के बीच जन-जीवन प्रभावित रहा है।
अलवर•Jan 19, 2025 / 12:26 am•
Kailash
Hindi News / Videos / Alwar / कोहरे का कोहराम: तेज सर्दी से फसलों पर जमी ओस की बूंदें….. देखें वीडियो …