
आवासीय सोसाइटी अपनाघर शालीमार में पानी भर गया, जिससे लोगों को अपने घरों से निकलने में दिक्कतें आईं।

राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय के आगे भी पानी भर गया, जिससे अस्पताल आने-जाने वाले मरीजों और उनके परिजनों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। स्वर्ग रोड और स्कीम नंबर 4 में भी जलभराव की स्थिति बनी रही।

यहां सड़कें पूरी तरह पानी में डूब गईं।

वहीं, अलवर के प्रमुख जलस्रोत सागर जलाशय में भी अच्छी बारिश के कारण पानी की आवक हुई है, जिससे जलस्तर में वृद्धि दर्ज की गई है।

जलभराव और सड़कों की बदहाल स्थिति ने नगर निगम अलवर की तैयारियों की पोल खोल दी।