scriptतनख्वाह मांगी तो स्कूल निदेशक ने युवती को अकेले में बुलाया, फिर करने लगा गंदी हरकत, विरोध पर दी ये धमकी | obscene and threat case registered against school director in Behror | Patrika News
अलवर

तनख्वाह मांगी तो स्कूल निदेशक ने युवती को अकेले में बुलाया, फिर करने लगा गंदी हरकत, विरोध पर दी ये धमकी

राजस्थान के कोटपूतली-बहरोड़ जिले में एक निजी स्कूल निदेशक ने युवती के साथ अश्लील हरकत की। ​विरोध करने पर उसे धमकी भी दे डाली।

अलवरApr 20, 2025 / 02:41 pm

Anil Prajapat

crime-news-2
बहरोड़। राजस्थान के कोटपूतली-बहरोड़ जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जिले के नारायणपुर कस्बे में एक निजी स्कूल निदेशक पर वहां कार्यरत युवती से अश्लील हरकत करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है।
पुलिस ने बताया कि पीड़िता पिछले दो माह से स्कूल में बच्चों के परिजनों को कॉल करने का कार्य कर रही थी। 7 अप्रेल को जब पीड़िता ने स्कूल निदेशक से तनख्वाह मांगी, तो आरोपी ने उसे स्कूल समय के बाद मिलने को कहा।

अकेले में बुलाकर की अश्लील हरकतें

पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि दोपहर 2.30 बजे जब वह ऑफिस पहुंची, तो निदेशक ने उसे अकेले में बुलाकर ऑफिस का दरवाजा बंद कर लिया। इसके बाद आरोपी ने अश्लील हरकतें की। विरोध करने पर आरोपी ने भाई को जान से मारने की धमकी दी।
यह भी पढ़ें

अलवर के 21 साल के MBBS स्टूडेंट को जयपुर में आया हार्ट अटैक, इकलौते बेटे की मौत

राजीनामा करने का भी बनवाया दबाव

आरोपी ने एक अन्य महिला कर्मचारी के माध्यम से राजीनामा करने का दबाव भी बनवाया। शुक्रवार शाम युवती ने मामला दर्ज कराया। थानाधिकारी ओमप्रकाश मीणा ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

Hindi News / Alwar / तनख्वाह मांगी तो स्कूल निदेशक ने युवती को अकेले में बुलाया, फिर करने लगा गंदी हरकत, विरोध पर दी ये धमकी

ट्रेंडिंग वीडियो