scriptराजस्थान के 3 हजार किसानों के लिए खुशखबरी, खातों में मार्च तक पहुंचेगी करीब 150 करोड़ रुपए की मुआवजा राशि | paniyala to barodameo highway: Compensation for land acquired will reach about 3 thousand farmers by March | Patrika News
अलवर

राजस्थान के 3 हजार किसानों के लिए खुशखबरी, खातों में मार्च तक पहुंचेगी करीब 150 करोड़ रुपए की मुआवजा राशि

पनियाला हाईवे के लिए अधिग्रहित 55 गांवों की जमीन के बदले करीब तीन हजार किसानों को मुआवजा मार्च तक किसानों के खातों में पहुंच जाएगा।

अलवरJan 05, 2025 / 05:34 pm

Suman Saurabh

Compensation for land acquired for Paniyala Highway will reach about 3 thousand farmers by March

Demo Photo

अलवर। पनियाला हाईवे के लिए अधिग्रहित की गई जमीन का करीब 3 हजार किसानों को मुआवजा नहीं मिला है। प्रशासन का दावा है कि मार्च तक सभी किसानों के खातों में राशि पहुंच जाएगी। करीब 150 करोड़ रुपए बांटना बाकी है।
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे व दिल्ली-जयपुर हाईवे को जोड़ने के लिए पनियाला हाईवे बनाया जा रहा है। इस हाईवे के दायरे में छह तहसील आ रही हैं। कोटपूतली के भी दो गांवों की जमीन इसके लिए ली गई थी। पूरे हाईवे के लिए 481.224 हेक्टेयर जमीन ली गई थी। इस मार्ग पर पांच इंटरचेंज बनेंगे। 55 गांवों की ली गई जमीन के बदले करीब 8 हजार किसानों को 468 करोड़ का मुआवजा दिया जाना था। अब तक 318 करोड़ मुआवजा ही किसानों को मिला है। मालूम हो कि यह हाईवे 86 किमी लंबा है।

मुआवजे की प्रक्रिया में आई तेजी

मुआवजे की राशि बांटने के लिए पोर्टल बनाया गया था, जिसमें तकनीकी दिक्कतें आ रही थीं। ओटीपी से लेकर अन्य प्रक्रियाएं दोगुनी दिख रही थी। इसकी शिकायत प्रशासन ने की तो यह अब ठीक कर दी गई। प्रशासन का कहना है कि अब मुआवजा बांटने में तेजी आई है।

Hindi News / Alwar / राजस्थान के 3 हजार किसानों के लिए खुशखबरी, खातों में मार्च तक पहुंचेगी करीब 150 करोड़ रुपए की मुआवजा राशि

ट्रेंडिंग वीडियो