Rajasthan Crime News: राजस्थान के अलवर जिले में आठ महीने पहले हुए एक नशृंस हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। इस ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करने के लिए पुलिस ने कई महीनों तक प्रयास किए लेकिन कुछ दिन पहले मृतका का मोबाइल फोन हाथ लगा और उसके बाद पूरा खुलासा हुआ। मामले की जांच पड़ताल तिजारा पुलिस कर रही है।
दरअसल अलवर जिले से सटे हरियाणा के नूह इलाके से कालू उर्फ प्रेमचंद को अरेस्ट किया गया है। वह 35 साल का है। उसने बताया कि करीब आठ महीने पहले अलवर में ही एक मेले में उसकी पहचान मिलकपुरी निवासी ज्योति से हुई थी। दोनों ने एक दूसरे को देखा और उसके बाद बातचीत शुरू हो गई। प्रेमचंद ने ज्योति को अपने नंबर दिए और उसके बाद दोनों में चोरी-छुपे बातचीत होने लगी। साथ ही दोनों के बीच संबध भी बनने लगे।
यह भी पढ़ें : 18 लाख कमाता हूं, खुश रहेगी आपकी बेटी, ससुर ने भी दे दिए पचास लाख… फिर हुआ बहुत बड़ा खुलासा प्रेमचंद ने पुलिस को बताया कि वह शादीशुदा है और तीन बच्चों का पिता है। लेकिन उसने ज्योति को बताया था कि वह अविवाहित है। इस कारण ज्योति उसके साथ लगातार संपर्क में बनी रही। ज्योति को आठ महीने पहले इसलिए मारा था क्योंकि वह लगातार शादी का दबाव बना रही थी। आठ महीने पहले जब प्रेमचंद ने ज्योति को मिलने बुलाया तो घर में पति होने के कारण वह करीब छह घंटे देरी से प्रेमचंद से मिलने पहुंची। प्रेमचंद ने जब संबंध बनाना चाहा तो ज्योति ने मना कर दिया और शादी करने का दबाव बनाने लगी। लेकिन प्रेमचंद ने जबरन गाड़ी में ही उसका रेप किया और उसके बाद गला काटकर ज्योति की हत्या कर दी।
यह भी पढ़ें : सुहागरात की तैयारी करने गया था दूल्हा, दुल्हन किसी दूसरे के साथ… दो दिन बाद लगा दूसरा झटका हत्या करने के बाद शव को झाड़ियों में फेंककर फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि आठ महीने से तलाश की जा रही थी। कुछ दिन पहले ज्योति का मोबाइल फोन मिला। इस बारे में परिवार के सदस्यों को भी पता नहीं था क्योंकि ज्योति का यह नंबर प्रेमचंद के अलावा किसी के पास नहीं था। इस फोन नंबर के मिलने के बाद पुलिस कॉल डिटेल निकलवाई और हत्या के आरोपी प्रेमचंद को नूह से पकड़ लिया गया। ज्योति भी शादीशुदा थी और दो बच्चों की मां थी।
Hindi News / Alwar / Alwar: मेले में मिली नजरें, तीन बच्चों के पिता को दो बच्चों की मां से हुआ प्यार, आठ महीने बाद जो हुआ रौंगटे खड़े हो गए