scriptराजस्थान के शिक्षक की हरियाणा में हुई दर्दनाक मौत, 22 दिन बाद होनी थी शादी; खुशी के माहौल में छाया मातम | Rajasthan teacher died tragically in Haryana he was to get married after 22 days | Patrika News
अलवर

राजस्थान के शिक्षक की हरियाणा में हुई दर्दनाक मौत, 22 दिन बाद होनी थी शादी; खुशी के माहौल में छाया मातम

हरियाणा के रेवाड़ी के पास दिल्ली-जयपुर हाईवे पर में सोमवार दोपहर में एक हादसा हो गया है। जिसमें बहरोड़ के जखराना के रहने वाले सरकारी शिक्षक अनूप यादव की मौत हो गई।

अलवरJan 07, 2025 / 04:12 pm

Lokendra Sainger

alwar teacher news

alwar teacher news

हरियाणा के रेवाड़ी के पास दिल्ली-जयपुर हाईवे पर में सोमवार दोपहर में एक हादसा हो गया है। जिसमें बहरोड़ के जखराना के रहने वाले सरकारी शिक्षक अनूप यादव की मौत हो गई। हरियाणा के रेवाड़ी जिले के बावल के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। ट्रक का टायर टीचर के सिर को कुचलता हुआ निकल गया और मौके पर ही मौत हो गई। गौरतलब है कि अनूप यादव की 22 दिन बाद शादी होने वाली थी।
सरकारी टीचर अनूप यादव की पिछले साल ही नौकरी लगी थी। तिजारा के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल चूहडपुर में इंग्लिश के टीचर थे। वे तिजारा में ही कमरा किराए पर लेकर रहते थे। सर्दी की छुट्टी खत्म होने के बाद सोमवार दोपहर 2 बजे अपने घर से ड्यूटी पर जाने के लिए बाइक से निकले थे। ट्रक की टक्कर लगने से मौके पर ही मौत हो गई। बेटे की मौत की खबर सुनकर मां बेहोश हो गई। शादी की तैयारियों के बीच घर में कोहराम मच गया।

हादसे के बाद ट्रक चालक फरार

बावल थाना अधिकारी नरेश कुमार ने बताया कि सोमवार को ड्यूटी जॉइन करने जाते समय रेवाड़ी जिले में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर सोमवार दोपहर रास्ते में हादसा हो गया। टक्कर मारने के बाद ट्रक ड्राइवर भाग गया, ट्रक चालक की तलाश जारी है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार को शव परिजनों को सौंप दिया गया है। टीचर की जेब में रखे आई कार्ड और अन्य कागज के आधार पर युवक की पहचान हुई। टीचर के बड़े भाई की रिपोर्ट पर ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। ट्रक को जब्त कर लिया है।

2 फरवरी को होनी थी शादी

अनूप यादव की 2 फरवरी को शादी होनी थी। अनूप सर्दी की छुट्टियों में शादी की तैयारियों का सामान रखकर गया था। लड़की पक्ष हरियाणा का रहने वाला है। अनूप यादव 2023 अक्टूबर महीने में ही सरकारी टीचर बने थे। तिजारा के चुहड़पुर में उनकी पहली पोस्टिंग थी।

Hindi News / Alwar / राजस्थान के शिक्षक की हरियाणा में हुई दर्दनाक मौत, 22 दिन बाद होनी थी शादी; खुशी के माहौल में छाया मातम

ट्रेंडिंग वीडियो