scriptस्कूल-कॉलेजों में लगाई सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीनें हो गई गायब, सरकार ने खर्च किए थे लाखों रुपए | Sanitary Napkin Vending Machines Installed By Rajasthan Government Not Working Few Defunct | Patrika News
अलवर

स्कूल-कॉलेजों में लगाई सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीनें हो गई गायब, सरकार ने खर्च किए थे लाखों रुपए

Sanitary Napkin Vending Machines: महिला चिकित्सालय में लगी मशीन अब कहीं नजर नहीं आती। अस्पताल में भर्ती महिलाएं व इलाज के आने वाली महिलाएं व उनके साथ आने वाली महिलाओं को इसका लाभ नहीं मिल रहा।

अलवरJan 22, 2025 / 09:06 am

Akshita Deora

ज्योति शर्मा
छात्राओं की झिझक दूर करने व उन्हें सेहत के प्रति जागरूक करने के मकसद से स्कूलों व कॉलेजों में सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन लगाई गई थीं। छात्राएं मशीन में पांच रुपए का सिक्का डालकर सेनेटरी नैपकिन प्राप्त कर सकती थीं। मॉनिटरिंग न होने से ज्यादातर मशीन बेकार हो चुकी हैं, कुछ तो गायब ही हो गई हैं। सरकार ने बालिकाओं के मुश्किल दिनों की परेशानी को देखते हुए लाखों रुपए खर्च कर ये मशीनें लगाई थीं। कपडे़ की जगह सेनेटरी नैपकीन का प्रयोग करने से शरीर स्वच्छ और संक्रमण से बचाव होता है।

पत्रिका रिपोर्टर ने मौके पर जाकर देखा हाल


जीडी कॉलेज में लगाई गई मशीन काम नहीं आ रही। कॉलेज के कॉमन रूम में इसे लगाया गया था, लेकिन कॉमन रूम में हर समय ताला लगा रहता है। यह मशीन कबाड़ हो चुकी है।
महिला चिकित्सालय में लगी मशीन अब कहीं नजर नहीं आती। अस्पताल में भर्ती महिलाएं व इलाज के आने वाली महिलाएं व उनके साथ आने वाली महिलाओं को इसका लाभ नहीं मिल रहा।

यह भी पढ़ें

3 साल लिव इन में रहने के बाद दूसरा बॉयफ्रेंड बना तो पहले वाले को मां के साथ मिलकर मार डाला, फिर शव को हाइवे पर रजाई ओढ़ाकर पटका

देवी जी की गली बालिका स्कूल के टॉयलेट में आज भी यह मशीन लगी हुई है, लेकिन बिजली की परेशानी होने से अधिकतर समय यह बंद रहती है।
रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, पर्यटक स्थलों, पार्कों व चूड़ी मार्केट सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर भी सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन लगाई जानी चाहिए ताकि महिलाओं को सुविधा हो और उन्हें परेशानी नहीं उठानी पडे़।
-डॉ. मिथलेश गुप्ता, समाजशास्त्री, अलवर

Hindi News / Alwar / स्कूल-कॉलेजों में लगाई सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीनें हो गई गायब, सरकार ने खर्च किए थे लाखों रुपए

ट्रेंडिंग वीडियो