भगवान जगन्नाथ ने 72 घंटे बाद भक्तों को दूल्हा रूप में दर्शन दिए। दर्शनों के लिए लंबी कतार लग गई। आरती के बाद जगन्नाथ के जयकारे गूंजते रहे। विवाह की परंपरा के अनुसार जगन्नाथ का भात जगत पसारे हाथ का आयोजन किया गया। महिला भक्तों ने भक्ति गीतों पर खूब नृत्य किया। भक्तों को चावल व पंचामृत का प्रसाद दिया गया।
आज निकलेगी जगन्नाथजी की सवारी
पुराना कटला स्थित मंदिर से जगन्नाथजी महाराज की सवारी शुक्रवार शाम 7 बजे इंद्र विमान में रूपबास के लिए रवाना होगी। इस मौके पर प्रशासन के अधिकारी पूजा-अर्चना कर रथयात्रा को रवाना करेंगे। रथयात्रा में बैँड-बाजा के अलावा पंजाब की बैंड, इस्कॉन मंडली, अखांडे, ऊंट, घोड़े, प्याऊ, झांकियां सहित अन्य आकर्षण शामिल होंगे। इसी के साथ रूपबास में मेला भी आरंभ हो जाएगा। रथयात्रा रात 3 बजे तक रूपबास पहुंचती है।
बूढ़े जगन्नाथ जी के दर्शन आज से
भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा रूपबास के लिए रवाना होने के बाद ही पुराना कटला सुभाष चौक जगन्नाथ मंदिर में बूढ़े जगन्नाथ जी के दर्शन प्रारंभ हो जाएंगे। रथयात्रा की वापसी 8 जुलाई हो होगी। तब तक श्रद्धालु बूढ़े जगन्नाथ जी के दर्शन कर सकेंगे।
डायवर्ट रूट से निकाले जाएंगे वाहन
जगन्नाथ मेला महोत्सव में आमजन की सुरक्षा के लिए पुलिस के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) तेजपाल ङ्क्षसह ने बताया कि मेले में सुरक्षा व्यवस्था के करीब 450 पुलिसकर्मी व आरएसी का जाब्ता लगाया गया है। साथ ही मेला स्थल सहित महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस पिकेट लगाए जाएंगे, जहां पुलिसकर्मियों की तैनाती रहेगी। इसके अलावा मेला स्थल के आसपास के क्षेत्र में पुलिस का घुड़सवार दस्ता तैनात किया गया है। जो लगातार गश्त कर लोगों पर नजर रखेगा। मेला स्थल पर भी 24 घंटे पुलिस गार्ड तैनात की गई है। वहीं, रथयात्रा के दौरान रथयात्रा के मार्ग में अन्य वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह रोक रहेगी। मेले के दौरान डायवर्ट रूट से वाहनों को निकाला जाएगा।
संदिग्ध लोगों पर रहेगी पैनी नजर
जगन्नाथ महोत्सव के दौरान चेन स्नेङ्क्षचग व जेबतराशी की वारदातों की रोकथाम के लिए संदिग्ध लोगों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। इसके लिए मेला स्थल सहित आसपास के क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरों से पुलिस लोगों पर नजर रखेगी। साथ ही मेला स्थल पर सिविल ड्रेस में महिला व पुरुष पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। जो हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखेंगे।
जिला कलक्टर आर्तिका शुक्ला ने 4 जुलाई को निकलने वाली भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा को लेकर जगन्नाथ मंदिर पुराना कटला से रूपबास तक रथयात्रा मार्ग व मेला स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
निगम ने मेले में लगाए सीसीटीवी कैमरे
नगर निगम की ओर से मेला स्थल रूपबास पर लगने वाली 117 अस्थाई दुकानों का आवंटन किया। शेष दुकानों का आवंटन शुक्रवार को किया जाएगा। पार्किंंग की व्यवस्था कटीघाटी व वंडर हाइट के पास की गई है। इसके साथ ही मेले में निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। मेला स्थल पर पानी भरने के कारण् मिट्टी डलवाई गई है। कंट्रोल रूम भी बनवाया गया है।