scriptVIDEO: सकट कस्बे में तेज हवाओं के साथ बारिश, पेड़ गिरने से कई घरों में नुक्सान  | Patrika News
अलवर

VIDEO: सकट कस्बे में तेज हवाओं के साथ बारिश, पेड़ गिरने से कई घरों में नुक्सान 

सकट कस्बे में रात को अचानक मौसम बदला, जिससे तेज हवाओं के साथ बारिश आई। इस दौरान कई बड़े पेड़ गिर गए, जिससे किसानों की बाजरे की फसल खराब हो गई।

अलवरJul 07, 2025 / 03:44 pm

Rajendra Banjara

तूफानी बारिश में पेड़ गिर गए (patrika)

सकट कस्बे में रात को अचानक मौसम बदला, जिससे तेज हवाओं के साथ बारिश आई। इस दौरान कई बड़े पेड़ गिर गए, जिससे किसानों की बाजरे की फसल खराब हो गई।

छोटी बाड़ी क्षेत्र में बिजली के खंभे गिरने से सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गया। जैसया की ढाणी जाने वाले मार्ग पर भी एक विशाल पीपल का पेड़ गिरा।

संबंधित खबरें

gfgfdgdf
सरपंच प्रतिनिधि फूल चंद सैनी ने बताया कि तुफानी बारिश से आवागमन बाधित हुआ।

fgdfgdfgdf
कई मकानों को भी नुकसान पहुंचा, जैसे रामोतार सैनी का दोमंजिला मकान और ख्याली राम टाकड़ा का झरोखा।
fgdfgfd
बारिश के कारण खेतों में पानी भर गया, जिससे फसल डूब गई।

Hindi News / Alwar / VIDEO: सकट कस्बे में तेज हवाओं के साथ बारिश, पेड़ गिरने से कई घरों में नुक्सान 

ट्रेंडिंग वीडियो