अंबिकापुर. 26 जनवरी को दिनदहाड़े कार सवार बदमाशों ने एक किशोर की अपहरण की कोशिश की थी। बदमाश किशोर से पार्टी करने के लिए रुपए की मांग कर रहे थे। नहीं देने पर जबरन उसे खींचकर (Attempt to kidnap) कार में बैठाने की कोशिश की थी। हल्ला सुनकर मोहल्ले वाले दौड़े तो बदमाश उसे छोडक़र कार से फरार हो गए थे। किशोर के पिता की रिपोर्ट पर मणिपुर पुलिस ने 2 आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कार को भी जब्त किया है।
इस संबंध में एएसपी अमोलक सिंह ढिल्लो ने बताया कि शहर के खरसिया नाका निवासी 17 वर्षीय एक किशोर २६ जनवरी को अपने दोस्तों के साथ बाबूपारा यादव टी स्टॉल के पास खड़ा था। इसी बीच नमनाकला खटिकपारा निवासी चंदन सोनकर एवं उसके साथी कार 9Attempt to kidnap) से वहां पहुंचे और पंकज गुप्ता से पार्टी करने के लिए रुपए की मांग करने लगे।
रुपए देने से मना करने पर दोनों ने जान से मारने की धमकी देकर गाली-गलौज की। फिर उसे जबरन खींचकर कार क्रमांक सीजी 15 डीपी 7440 में बैठाने का प्रयास(Attempt to kidnap) करने लगे। इस दौरान पंकज ने शोर मचाया तो आस-पास के लोग पहुंचे।
यह देख दोनों बदमाश उसे छोडक़र कार से फरार हो गए थे। पीडि़त किशोर के पिता की रिपोर्ट पर 28 जनवरी को मणिपुर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 296, 119 (1), 351 (3), 3 (5) के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना कर रही थी।
विवेचना के दौरान पुलिस ने आरोपी चंदन सोनकर को घटना मे प्रयुक्त सफेद रंग के स्वीप्ट डिजायर कार क्रमांक सीजी 15 डीपी 7440 के साथ हिरासत (Attempt to kidnap) में लेकर पूछताछ की। चंदन अपने साथी गोलू सोनकर व एक अन्य के साथ मिलकर घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने आरोपी गोलू सोनकर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आरोपी चंदन सोनकर पिता स्व. नंदू सोनकर उम्र 30 वर्ष व गोलू सोनकर पिता अमरिकन सोनकर उम्र 23 वर्ष निवासी नमनाकला खटिक मोहल्ला थाना कोतवाली के खिलाफ कार्रवाई कर जेल (Attempt to kidnap) दाखिल कर दिया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कार को भी जब्त किया है।
Hindi News / Ambikapur / Attempt to kidnap: बदमाशों ने नाबालिग को घसीटकर कार में ले जाने की की थी कोशिश, 2 गिरफ्तार