scriptBig fraud: Video: नौकरी लगवा दूंगा कहकर शिक्षक ने ले लिए 10 लाख, फिर थमा दिया फर्जी ज्वाइनिंग लेटर, यूपी से गिरफ्तार | Big fraud: Teacher took 10 lakhs by saying computer operator job | Patrika News
अंबिकापुर

Big fraud: Video: नौकरी लगवा दूंगा कहकर शिक्षक ने ले लिए 10 लाख, फिर थमा दिया फर्जी ज्वाइनिंग लेटर, यूपी से गिरफ्तार

Big fraud: फर्जीवाड़े का मामला सामने आने के बाद पीडि़त ने बनाया दबाव तो आरोपी ने 6 लाख रुपए किए रिटर्न, बाकी के पैसे नहीं लौटा रहा था आरोपी

अंबिकापुरMar 20, 2025 / 08:17 pm

rampravesh vishwakarma

Big fraud: नौकरी लगवा दूंगा कहकर शिक्षक ने ले लिए 10 लाख, फिर थमा दिया फर्जी ज्वाइनिंग लेटर, यूपी से गिरफ्तार

Teacher arrested

अंबिकापुर. स्वास्थ्य विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर 10 लाख रुपए की ठगी (Big fraud) के मामले में गांधीनगर पुलिस ने आरोपी को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर नौकरी लगवाने के नाम पर रुपए लिए थे। बाद में उसने फर्जी ज्वानिंग लेटर थमा दिया था। रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
शहर के गांधीनगर निवासी दिनेश यादव की जान-पहचान 3 वर्ष पूर्व पवन समीर से हुई थी। उस समय पवन समीर अंबिकापुर केन्द्रीय विद्यालय में शिक्षक था। पवन ने दिनेश के लडक़े का स्वास्थ्य विभाग में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर नौकरी लगवा देने की बात कही थी। इसके लिए उसने 10 लाख रुपए की मांग (Big fraud) की थी।
झांसे में आकर दिनेश ने बेटे की नौकरी लगवाने के लिए पवन को 10 लाख रुपए कई किश्तों में दिए थे। रुपए लेने के कुछ दिन बाद पवन ने दिनेश के बेटे के नाम से एक नियुक्ति पत्र (Big fraud) दिया और उसे रायपुर जाकर ज्वाइनिंग देने की बात कही। दिनेश का बेटा जब रायपुर पहुंचा तो पता चला कि उक्त नियुक्ति पत्र फर्जी है।
यह भी पढ़ें


Hiva crushed child: क्रशर प्लांट के पास खेल रहे डेढ़ वर्षीय मासूम की हाइवा वाहन से कुचलकर मौत, सदमे में मां

Big fraud: 6 लाख किया था वापस

नौकरी नहीं लगने व फर्जीवाड़े (Big fraud) की बात सामने आने पर दिनेश रुपए की मांग करने लगा। काफी दबाव डालने पर पवन ने कई बार में 6 लाख वापस किए थे, शेष 4 लाख रुपए नहीं दे रहा था। परेशान होकर दिनेश ने मामले की रिपोर्ट गांधीनगर थाना में दर्ज कराई थी।
यह भी पढ़ें

Commits suicide: Video: मायके से लौटते ही नवविवाहिता ने लगाई फांसी, रोते हुए भाई बोले- हत्या कर लटकाया, दहेज में मांग रहे थे बोलेरो और बुलेट

पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल

मामले (Big fraud) में पुलिस ने आरोपी पवन समीर पिता डॉ. होतीलाल 40 निवासी एमआईजी 623 आवास विकास कॉलोनी सेक्टर 7 बोदला आगरा, वर्तमान निवास क्वार्टर नंबर 313 केंद्रीय विद्यालय स्टाफ कालोनी देवखैनी पीएसी के पास रामघाट रोड, अलीगढ़, उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को जेल दाखिल कर दिया है।

Hindi News / Ambikapur / Big fraud: Video: नौकरी लगवा दूंगा कहकर शिक्षक ने ले लिए 10 लाख, फिर थमा दिया फर्जी ज्वाइनिंग लेटर, यूपी से गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो