scriptCold wave: सर्द हवाओं के कारण दिन भर ठिठुरते रहे लोग, सरगुजा में फिर पड़ेगी कड़ाके की ठंड | Cold wave: People shivered throughout the day due to cold winds | Patrika News
अंबिकापुर

Cold wave: सर्द हवाओं के कारण दिन भर ठिठुरते रहे लोग, सरगुजा में फिर पड़ेगी कड़ाके की ठंड

Cold wave: दिनभर चलती रही शीतलहर, ठंड के असर से दिनभर स्वेटर, टोपी, मफलर में लोग आए नजर, अलाव का भी लोगों ने लिया सहारा

अंबिकापुरJan 17, 2025 / 09:01 pm

rampravesh vishwakarma

Cold wave

Alav

अंबिकापुर. पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर पडऩे के बावजूद सरगुजा संभाग सहित उत्तरी छत्तीसगढ़ में बादलों की सक्रियता देखी जा रही है। दो दिनों से अंबिकापुर में पूरे दिन बादल छाए रहे। शुक्रवार की सुबह से मौसम खराब रहने व उत्तर की ओर से आ रही सर्द हवाओं (Cold wave) के कारण पूरे दिन ठिठुरन की स्थिति बनी रही। लोग पूरे दिन कर्म कपड़ों में ही नजर आए। वहीं शाम होते ही ठिठुरन और अधिक बढ़ गई। ठंड के कारण रात 8 बजे के बाद से सडक़ों पर सन्नाटा पसर गया। मौसम विभाग का मानना है कि मौसम साफ होते ही एक बार फिर सरगुजा संभाग में कड़ाके की ठंड पड़ेगी। तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जाएगी।

संबंधित खबरें

सरगुजा में मौसम में उतार-चढ़ाव (Cold wave) देखा जा रहा है। कुछ दिन पूर्व शीतलहर के बाद पश्चिमी विक्षोभ के असर के कारण बादलों की सक्रियता देखी गई थी। इससे तापमान में वृद्धि दर्ज किया जा रहा है।
वहीं गुरुवार व शुक्रवार को पूरे दिन मौसम खराब रहा। बादलों की सक्रियता के कारण सूर्य के दर्शन नहीं के बराबर हुए। उत्तर की ओर से आ रही सर्द हवा के कारण ठिठुरन (Cold wave) की स्थिति बनी रही। लोग पूरे दिन ठंड से परेशान रहे। वहीं मौसम में उतार-चढ़ाव के कारण बच्चे सर्दी-खांसी व बुखार से पीडि़त हो रहे हैं।
शुक्रवार का न्यूनतम तापमान 9.9 व अधिकतम 24.2 डिग्री दर्ज किया गया है। बादलों की सक्रियता के कारण तापमान में वृद्धि तो दर्ज की जा रही है, लेकिन उत्तर की ओर से आ रही शुष्क हवा के कारण ठंड से राहत नहीं मिल रही है।
यह भी पढ़ें

Gaurghat waterfall: रील्स बनाते समय गौरघाट जलप्रपात में डूब गया था युवक, तीसरे दिन भी नहीं मिला शव

Cold wave: तापमान में और होगी गिरावट

मौसम वैज्ञानिक के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण बादल छा रहे हैं। एक-दो दिनों तक बादलों की सक्रियता रहने की उम्मीद है। हालांकि पश्चिमी विक्षोभ अब कमजोर हो गया है।
मौसम साफ होते ही एक बार फिर तापमान में गिरावट (Cold wave) दर्ज की जा सकती है। वहीं मौसम वैज्ञानिक का कहना है कि अभी ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। क्योंकि उत्तर भारत में हो रही बर्फबारी के कारण शुष्क हवाओं के आने का क्रम जारी है।

Hindi News / Ambikapur / Cold wave: सर्द हवाओं के कारण दिन भर ठिठुरते रहे लोग, सरगुजा में फिर पड़ेगी कड़ाके की ठंड

ट्रेंडिंग वीडियो