scriptCongressmen protest: कांग्रेस ने शहर में निकाला बाबा साहब सम्मान मार्च, बोले- अमित शाह की टिप्पणी से देशभर में है आक्रोश | Congressmen protest: Congress took out Baba Saheb Samman March | Patrika News
अंबिकापुर

Congressmen protest: कांग्रेस ने शहर में निकाला बाबा साहब सम्मान मार्च, बोले- अमित शाह की टिप्पणी से देशभर में है आक्रोश

Congressmen protest: कांग्रेसियों ने राजीव भवन से निकाला पैदल मार्च, रास्ते में मिलने वाली महापुरुषों की मूर्तियों पर किया माल्यार्पण, पदाधिकारियों ने भाजपा को लिया आड़े हाथों

अंबिकापुरDec 24, 2024 / 08:56 pm

rampravesh vishwakarma

Congressmen protest

Congressmen protest

अंबिकापुर. जिला कांग्रेस कमेटी सरगुजा द्वारा शहर में ‘बाबा साहब सम्मान मार्च’ निकाला गया। संविधान पर चर्चा के दौरान राज्यसभा में देश के गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर की गई अमर्यादित टिप्पणी के विरोध (Congressmen protest) में कांग्रेस ने राष्ट्रीय स्तर पर सभी जिला मुख्यालय में इसका आयोजन किया था। इसका उद्देश्य मंत्रिमंडल से अमित शाह की बर्खास्तगी और अमर्यादित टिप्पणी पर उनकी माफी है।
जिला कांग्रेस की यह रैली (Congressmen protest) मंगलवार को राजीव भवन से प्रारंभ होकर अम्बेडकर चौक से नवापारा मार्ग, आकाशवाणी चौक होते कलेक्टोरेट गई,जो राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नाम ज्ञापन सौंप समाप्त हुई। रैली में बाबा साहब अमर रहें और संविधान जिंदाबाद के नारे लगे।
रैली के दौरान लगातार अमित शाह के माफी और इस्तीफे (Congressmen protest) की मांग गूंजती रही। इस दौरान श्रम कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष शफी अहमद ने कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहब के प्रति अमित शाह की यह अमर्यादित टिप्पणी वास्तव में बाबा साहेब के साथ ही साथ स्वतंत्रता सेनानियों और राष्ट्र निर्माताओं के प्रति उनकी और समूचे भाजपा के उस वास्तविक भावना की अभिव्यक्ति है,जिसे वो छिपा के रखते हैं।
Congressmen protest
Congress rally
उन्होंने कहा कि बाबा साहब (Congressmen protest) का अपमान यह देश बर्दाश्त नहीं करेगा। इस दौरान बालकृष्ण पाठक, पीसीसी उपाध्यक्ष जेपी श्रीवास्तव, जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता, मधु सिंह, मो. इस्लाम, हेमंत सिन्हा सीमा सोनी, सुदामा कुर्रे, शेखर झरिया, राजू चिर्रे, अजर राम चौधरी ने भी सभा को संबोधित किया।किया। इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ ही दलित एवं आदिवासी समाज के लोग शामिल थे।
यह भी पढ़ें

CG land fraud: राजस्व मंडल के आदेश में कूटरचना कर जमीन फर्जीवाड़ा: 70 में सिर्फ 1 आरोपी ही गिरफ्तार

Congressmen protest: महापुरुषों की प्रतिमाओं पर किया माल्यार्पण

रैली के दौरान कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने रैली (Congressmen protest) मार्ग में मौजूद सभी महापुरुषों के प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया। सर्वप्रथम स्वामी विवेकानंद की माल्यार्पण कर रैली को प्रारंभ किया गया। यहां से रैली महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पहुंच उन्हें माल्यार्पण किया।
इसके उपरांत रैली ने संविधान निर्माता बाबासाहेब अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। यहां से रैली नवापारा मोहल्ले मार्ग से होते हुए मदर टेरेसा की प्रतिमा पर पुष्पांजलि देने के उपरांत पास स्थित शिव मंदिर में रूककर आराधना की।

Hindi News / Ambikapur / Congressmen protest: कांग्रेस ने शहर में निकाला बाबा साहब सम्मान मार्च, बोले- अमित शाह की टिप्पणी से देशभर में है आक्रोश

ट्रेंडिंग वीडियो