Bhandara for cows in Ambikapur city (Photo- Patrika)
अंबिकापुर। 10 जुलाई को गौ सेवा मंडल (Gau Seva Mandal) सरगुजा के 8 वर्ष पूरे हो चुके हैं। इस अवसर पर टीम द्वारा सरगुजा संभाग में पहली बार गौ भंडारा का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत गौ सेवा मंडल की टीम द्वारा पूरे शहर में इधर-उधर घूम रहे गौवंशों को चारा खिलाया जा रहा है। गौ सेवा मंडल के इस कार्य की शहरवासी काफी सराहना कर रहे हैं। वहीं गौ सेवा मंडल ने अपनी टीम तथा ऐसे लोगों का आभार जताया है, जिन्होंने प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से जुडक़र उनके इस कार्य में मदद की।
Gav Seva Mandal team गौ सेवा मंडल सरगुजा (Gau Seva Mandal) द्वारा पिछले 8 वर्षों से बेजुबानों खासकर गौवंश की सेवा समर्पण के साथ किया जा रहा है। इन 8 वर्षों में करीब 12 हजार से अधिक गौवंश व अन्य बेजुबानों का कुएं, टैंक, गड्ढे, दलदल और नाला से रेस्क्यू कर उपचार किया गया। वहीं करीब 25 हजार गौवंश व अन्य बेजुबानों को सडक पर ही इलाज कर ठीक किया गया।
Gau Seva Mandal Team Surguja मंडल (Gau Seva Mandal) की टीम ने गौवंशों का रेस्क्यू ऐसे स्थलों से किया, जहां लोग जाना भी पसंद नहीं करते हैं। शहर की सडक़ों पर घूम रहे गौवंशों को ‘रेडियम बेल्ट’ बांधने का काम भी टीम ने किया, ताकि वाहनों की रोशनी से रेडियम बेल्ट चमके और वे दुर्घटना का शिकार न बनें।
Gau Seva Mandal: कोरोना काल में भी की सेवा
कोरोना काल में जहां कई संस्थाओं द्वारा इंसानों को खाना खिलाया गया। वहीं गौ सेवा मंडल (Gau Seva Mandal) की टीम द्वारा इस दौरान गौवंशों व बेजुबानों की सेवा की गई। इस दौर में जहां लोग अपने घरों में दुबके हुए थे, वहीं टीम के सदस्यों ने घरों से बाहर निकलकर गाय, श्वान व अन्य जानवरों को खाना खिलाया और उनका इलाज किया।
तपती गर्मी में पानी व चारे की व्यवस्था
गौ सेवा मंडल (Gau Seva Mandal) द्वारा हर साल तपती गर्मी में भी गौवंशों के भोजन व पानी की व्यवस्था की गई। उनके लिए चौक-चौराहों पर नाद रखकर पानी भरा गया। वहीं लोगों से अपील की गई कि जहां भी आवारा मवेशी घूमते दिखें, उनके लिए चारा व पानी की व्यवस्था करे ताकि भूख से असमय उनकी मृत्यु न हो।
Hindi News / Ambikapur / Gau Seva Mandal: गौ सेवा मंडल के 8 वर्ष पूरे, टीम के सदस्यों ने शहर में जगह-जगह गौवंशों के लिए किया भंडारा