scriptGirl student raped: प्रैक्टिकल परीक्षा देने घर से निकली छात्रा का अपहरण कर बलात्कार, MP के रेलवे स्टेशन पर मिले दोनों | Girl student raped: Girl student raped by young man | Patrika News
अंबिकापुर

Girl student raped: प्रैक्टिकल परीक्षा देने घर से निकली छात्रा का अपहरण कर बलात्कार, MP के रेलवे स्टेशन पर मिले दोनों

Girl student raped: भाई ने थाने में दर्ज कराई थी रिपोर्ट, भाई के मोबाइल पर मैसेज आया कि एक युवक उसे भगाकर ले जा रहा है, पुलिस ने अनूपपुर रेलवे स्टेशन से दबोचा

अंबिकापुरApr 17, 2025 / 08:35 pm

rampravesh vishwakarma

Girl student raped: प्रैक्टिकल परीक्षा देने घर से निकली छात्रा का अपहरण कर बलात्कार, MP के रेलवे स्टेशन पर मिले दोनों

Demo pic

अंबिकापुर. प्रैक्टिकल परीक्षा देने गई छात्रा को एक युवक अपने साथ भगाकर ले गया और उसके साथ बलात्कार किया। छात्रा के भाई की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी को अनूपपुर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से छात्रा को बरामद कर लिया। छात्रा ने बताया कि आरोपी ने उसके साथ बलात्कार (Girl student raped) किया है। पुलिस ने आरोपी को जेल दाखिल कर दिया है।
पीडि़ता के भाई ने सरगुजा जिले के थाने में 15 अपै्रल को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने पुलिस को बताया था कि मेरी छोटी बहन प्रैक्टिकल परीक्षा (Girl student raped) देने गई थी, जो वापस नहीं लौटी है। उसका मोबाइल भी बंद बता रहा है। शाम को उसके मोबाइल पर अन्य नंबर से मैसेज आया कि ग्राम सेदम निवासी एक युवक उसे भगाकर बैकुंठपुर की ओर ले जा रहा है।
रिपोर्ट पर पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी थी। विवेचना (Girl student raped) के दौरान पुलिस ने आरोपी को मध्यप्रदेश के अनूपपुर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से छात्रा को बरामद किया है।
यह भी पढ़ें

Cruelty with minor: टाइगर रिजर्व के 5 कर्मचारियों ने नाबालिग को रास्ते से उठाया, फिर रातभर क्रूरता की हदें की पार

Girl student raped: छात्रा बोली- किया बलात्कार

पूछताछ के दौरान छात्रा ने पुलिस को बताया कि आरोपी उसे जबरन भगाकर ले जा रहा था और उसके साथ बलात्कार (Girl student raped) की घटना को भी अंजाम दिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 137 (2) के साथ धारा 87, 64(ए) एवं पॉक्सो एक्ट की धारा 4, 6 जोडक़र कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।

Hindi News / Ambikapur / Girl student raped: प्रैक्टिकल परीक्षा देने घर से निकली छात्रा का अपहरण कर बलात्कार, MP के रेलवे स्टेशन पर मिले दोनों

ट्रेंडिंग वीडियो