हम आपको बता दें कि मैनपाट के नर्मदापुर स्थित शासकीय गल्र्स हॉस्टल(Girls student missing) में रहकर पढ़ाई कर रही 2 छात्राएं क्रिसमस की छुट्टी में अपने घर गईं थी। छुट्टी खत्म होने पर बीते रविवार को घर से हॉस्टल जाने बस से निकलीं थीं। लेकिन हास्टल नहीं पहुंचीं।
छात्राओं के लापता (Girls student missing) होने की जानकारी परिजन व हॉस्टल प्रशासन को लगी तो हडक़ंप मच गया। परिजन उनकी खोजबीन में जुटे हुए हैं। हालांकि अब तक परिजन और न ही हॉस्टल प्रबंधन द्वारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
Girls student missing: एएसपी का है ये कहना
एडिशनल एसपी अमोलक सिंह ढिल्लो ने बताया कि छात्राओं के लापता (Girls student missing) होने की जानकारी लगी है। लेकिन अब तक किसी ने थाने आकर मामले की रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है। मामले की जांच के लिए कमलेश्वरपुर थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया है।