बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के राजपुर थाना अंतर्गत ग्राम लाऊ निवासी जीवत गोड़ का डेढ़ वर्षीय पुत्र प्रिंस 18 मार्च की दोपहर करीब 3 बजे हुकुम सिंह के क्रशर (Hiva crushed child) के पास खेल रहा था।
इसी दौरान गिट्टी परिवहन कार्य के उपयोग में लगे हाइवा क्रमांक सीजी 15 एसी-2895 का चालक वाहन को बैक करने लगा और बच्चे के जांघ पर हाइवा का पहिया चढ़ (Hiva crushed child) गया।
बच्चे के रोने की आवाज सुनकर आस-पास मौजूद उसके माता-पिता व अन्य लोग पहुंचे। घायल बच्चे को बरियों स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। यहां से डॉक्टर ने उसे रेफर कर दिया।
यह भी पढ़ें