scriptIllegal relation: अवैध संबंध की शंका पर छोटे भाई को मारने दौड़ाया, भाग निकला तो पत्नी की कर दी हत्या | Illegal relation: Man killed his wife in suspect of illegal relation | Patrika News
अंबिकापुर

Illegal relation: अवैध संबंध की शंका पर छोटे भाई को मारने दौड़ाया, भाग निकला तो पत्नी की कर दी हत्या

Illegal relation: छोटे भाई के साथ अवैध संबंध की शंका पर युवक ने पत्नी को मार डाला, पड़ोसियों ने थाने में दी सूचना, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

अंबिकापुरDec 20, 2024 / 03:27 pm

rampravesh vishwakarma

Illegal relation

Dead body demo pic

धौरपुर. सरगुजा जिले के धौरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवक ने छोटे भाई के साथ अवैध संबंध (Illegal relation) के शक में पत्नी की हत्या कर दी। पहले तो उसने भाई को मारने दौड़ाया था, लेकिन वह भाग निकला। इस बीच उसने पत्नी की जलती लकड़ी से बेदम पिटाई कर दी। बेहोशी की हालत में पड़े रहने से सुबह तक उसकी मौत हो गई। फिर उसने खुद पड़ोसियों को पत्नी की मौत की जानकारी दी। पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
धौरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत जोरी के सरईपानी निवासी बंधु राम पत्नी अनीता के साथ रहता था। उसे शक था कि पत्नी का उसके छोटे भाई से अवैध संबंध (Illegal relation) है। इस शंका पर 17 दिसंबर की रात पहले तो बंधु ने अपने भाई को मारना चाहा, लेकिन वह घर से भाग निकला।
उसके भागने के बाद पत्नी की जलती लकड़ी से बेदम पिटाई कर दी। मारपीट से वह बेहोश हो गई तो उसे उसी हालत में छोड़ दिया। सुबह होते तक उसकी मौत (Illegal relation) हो गई।
यह भी पढ़ें

Reservation of Municipal wards: नगर निगम के वार्डों के आरक्षण की प्रक्रिया पूरी, महिलाओं के खाते में गईं 16 सीटें, पढ़ें पूरी खबर…

Illegal relation: पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

सुबह इसकी सूचना बंधु राम ने खुद गांव के लोगों को दी। फिर ग्रामीणों की सूचना पर धौरपुर थाना प्रभारी अश्विनी दीवान तत्काल अन्य स्टाफ के साथ सरईपानी पहुंचे। यहां जांच पश्चात महिला के शव को पीएम हेतु अस्पताल भेजा।
मामले में पुलिस ने बंधु को हिरासत में लेकर पूछताछ (Illegal relation) की तो उसने अपना जुर्म कबूल करते हुए घटना क्रम को बताया। इस पर पुलिस ने धारा 103 (1) के तहत उसे गिरफ़्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल दाखिल कर दिया है।

Hindi News / Ambikapur / Illegal relation: अवैध संबंध की शंका पर छोटे भाई को मारने दौड़ाया, भाग निकला तो पत्नी की कर दी हत्या

ट्रेंडिंग वीडियो