Loot with woman: महिला से रुपयों से भरा थैला लूटकर फरार हो गए बाइक सवार 2 नकाबपोश, बैंक से लौट रही थी घर
Loot with woman: पीछा करते हुए पहुंचे बाइक सवार लुटेरों ने रास्ते में महिला के हाथ से लूट लिया रुपयों से भरा थैला, महिला अपने परिचित बाइक सवार के साथ लौट रही थी घर
अंबिकापुर. सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम सोनतराई मोड़ के पास गुरुवार की दोपहर बाइक सवार 2 नकाबपोश बदमाश महिला से 20 हजार रुपए लूटकर (Loot with woman) फरार हो गए। महिला सहकारी बैंक से रुपए निकालकर अपने परिचित के साथ बाइक से घर जा रही थी। इसी बीच लुटेरो ने वारदात को अंजाम दिया। महिला ने मामले की रिपोर्ट सीतापुर थाने में दर्ज कराई है। पुलिस अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना कर रही है।
सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम खड़ादोरना निवासी ललिता गुप्ता गुरुवार को सहकारी बैंक सीतापुर में रुपए निकालने गई थी। बैंक से 20 हजार रुपए (Loot with woman) निकालकर उसने एक थैले में रखा। फिर थैला हाथ में लेकर अपने परिचित के साथ बाइक से घर जा रही थी।
Loot accused captured in CCTV सीतापुर-अंबिकापुर मार्ग पर पडऩे वाले सोनतराई मोड़ के पास वह पहुंची ही थी कि बाइक सवार 2 नकाबपोश बदमाश पीछा करते हुए पहुंचे और महिला के हाथ से रुपए का थैला लूटकर फरार (Loot with woman) हो गए। महिला ने अपने परिचित के साथ बाइक से बदमाशों का पीछा भी किया, लेकिन वेे तेज रफ्तार में भागने में सफल रहे।
लूट की शिकार महिला ने मामले (Loot with woman) की रिपोर्ट सीतापुर थाने में दर्ज कराई है। इधर पुलिस ने जब क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किए तो बाइक सवार दोनों बदमाशों की तस्वीर नजर आई। पुलिस अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की खोजबीन में जुट गई है।
Hindi News / Ambikapur / Loot with woman: महिला से रुपयों से भरा थैला लूटकर फरार हो गए बाइक सवार 2 नकाबपोश, बैंक से लौट रही थी घर