scriptMor duaar Say Sarkar: विधायक बोले- सीएम साय के सुशासन में पीएम मोदी की एक और गारंटी हो रही है पूरी | Mor duaar Say Sarkar: MLA said- Another guarantee of PM Modi is being fulfilled | Patrika News
अंबिकापुर

Mor duaar Say Sarkar: विधायक बोले- सीएम साय के सुशासन में पीएम मोदी की एक और गारंटी हो रही है पूरी

Mor duaar Say Sarkar: मोर दुआर साय सरकार महाअभियान के तहत अंबिकापुर विधायक ने प्रधानमंत्री आवास प्लस का किया सर्वे, हितग्राहियों में आवास प्लस सर्वे को लेकर दिखा उत्साह

अंबिकापुरApr 17, 2025 / 05:53 pm

rampravesh vishwakarma

Mor duaar Say Sarkar: विधायक बोले- सीएम साय के सुशासन में पीएम मोदी की एक और गारंटी हो रही है पूरी

MLA in Udaypur village

अंबिकापुर. प्रदेश में गरीब और जरूरतमंद परिवारों को पक्का मकान बनाने का सपना मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में साकार होने जा रहा है। “मोर दुआर साय सरकार” (Mor duaar Say Sarkar) अभियान के तहत प्रधानमंत्री आवास प्लस का सर्वे 15 अप्रैल से शुरु हुआ है। यह 30 अप्रैल तक चलेगा। अभियान को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार को अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल ने विकासखंड उदयपुर एवं लखनपुर के विभिन्न ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास प्लस का सर्वेक्षण कर पात्र हितग्राहियों को सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सीएम साय के सुशासन में पीएम की एक और गारंटी पूरी हो रही है।
उदयपुर विकासखंड के मोहनपुर ग्राम पंचायत में जन चौपाल का आयोजन किया गया। यहां विधायक ने ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास प्लस सर्वेक्षण (Mor duaar Say Sarkar) के बारे में पूरी जानकारी दी। उन्होंने आवास प्लस सर्वेक्षण 2.0 मोबाइल ऐप के माध्यम से देवी बाई के घर जाकर सर्वेक्षण किया।
Mor duaar Say Sarkar: विधायक बोले- सीएम साय के सुशासन में पीएम मोदी की एक और गारंटी हो रही है पूरी
MLA in PM awas plus survey
देवी बाई ने बताया कि उनके 2 बच्चे हैं और वे कच्चे मकान (Mor duaar Say Sarkar) में भय के साये में रह रहे थे। उन्होंने खुशी जताई कि अब पक्का मकान मिलने की उम्मीद जागी है। विधायक ने लखनपुर के ग्राम बिनकरा में सीता बाई के आवास प्लस का सर्वे किया। उसने बताया कि उनके पति की मृत्यु हो चुकी है और वह मजदूरी कर अपने 2 बच्चों का पालन-पोषण करती हैं।
उसने कहा कि पक्का मकान बनाना, उसके लिए सपना जैसा था, लेकिन आज यह सपना साकार होता दिख रहा है। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Mor duaar Say Sarkar) का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर उदयपुर सीईओ वेद प्रकाश पाण्डेय, लखनपुर सीईओ वेदप्रकाश गुप्ता सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें

Fake paneer case: Video: नकली पनीर मामला: सागर डेयरी के संचालक पर अब तक नहीं हुई कार्रवाई, समूह के नाम पर लोन में भी भ्रष्टाचार

Mor duaar Say Sarkar: ग्रामीणों से की भागीदारी की अपील

कार्यक्रम में विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Mor duaar Say Sarkar) के सुशासन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक और गारंटी पूरी हो रही है। मोर दुआर साय सरकार पखवाड़ा के तहत गांव-गांव में प्रधानमंत्री आवास प्लस का सर्वे किया जा रहा है,
Mor duaar Say Sarkar: विधायक बोले- सीएम साय के सुशासन में पीएम मोदी की एक और गारंटी हो रही है पूरी
Ambikapur MLA in Jan Chaupal
ताकि कोई भी पात्र परिवार पक्के मकान से वंचित न रहे। उन्होंने सभी ग्रामीणों से अपील की कि वे इस अभियान में बढ़-चढक़र भाग लें और प्रधानमंत्री आवास योजना लाभ लेकर पक्का मकान बनाएं।

Hindi News / Ambikapur / Mor duaar Say Sarkar: विधायक बोले- सीएम साय के सुशासन में पीएम मोदी की एक और गारंटी हो रही है पूरी

ट्रेंडिंग वीडियो