scriptOnline shopping fraud: महिला ने 396 रुपए में मंगाई ऑनलाइन साड़ी, पसंद नहीं आने पर लग गई 50 हजार की चपत | Online shopping fraud: 50 thousand online fraud with woman | Patrika News
अंबिकापुर

Online shopping fraud: महिला ने 396 रुपए में मंगाई ऑनलाइन साड़ी, पसंद नहीं आने पर लग गई 50 हजार की चपत

Online shopping fraud:

अंबिकापुरMar 13, 2025 / 05:53 pm

rampravesh vishwakarma

Online shopping fraud: महिला ने 396 रुपए में मंगाई ऑनलाइन साड़ी, पसंद नहीं आने पर लग गई 50 हजार की चपत

Demo pic

अंबिकापुर. मीशो शॉपिंग ऐप के माध्यम से साड़ी खरीदने के बाद उसे रिटर्न करना एक महिला को महंगा पड़ गया। अज्ञात शख्स ने महिला से रुपए रिफंड करने के नाम पर प्रोसेस कराया और 50 हजार रुपए की ऑनलाइन (Online shopping fraud) ठगी कर ली। ठगी की शिकार महिला ने मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है। पुलिस अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
शहर के सतीपारा स्थित वसुंधरा कॉलोनी निवासी अनुराधा चौधरी ने मीशो शॉपिंग ऐप के माध्यम से 396 रुपए मूल्य की साड़ी मंगाई थी। साड़ी उसे पसंद नहीं आई तो उसने उसे रिटर्न करने के लिए (Online shopping fraud) कंपनी के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल किया। उक्त नंबर उसने गूगल पर सर्च कर निकाला था।
जब उसने उक्त नंबर पर कॉल किया तो रिसीव करने वाले ने कहा कि वह उनका पैसा रिफंड कर रहे हैं। उसने कहा कि आप वीडियो कॉल पर बात करो। महिला ने जब वीडियो कॉल (Online shopping fraud) किया तो उसने कुछ प्रोसेस कराया। इसके बाद महिला के खाते से कुछ रुपए कट जाने का मैसेज उसके मोबाइल पर आया।
यह भी पढ़ें

Job fraud: Video: डेढ़ लाख दो, हर माह 70 हजार से 1 लाख रुपए की होगी कमाई, पंचायत सचिव समेत 2 गिरफ्तार

Online shopping fraud: रुपए वापस करने के नाम पर 50 हजार की ठगी

ठग ने महिला से कहा कि गलती से आपका पैसा कट गया है, इसे वापस (Online shopping fraud) कर रहा हूं। उसने कहा कि इसके लिए मैं जैसे प्रोसेस करा रहा हूं आप अपने मोबाइल से करते जाइए। महिला ने उक्त व्यक्ति की बातों पर भरोसा करते हुए प्रोसेस करती गई।
इसके बाद उसके खाते से कुल 50 हजार रुपए कट गए। ठगी के शिकार महिला ने मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है। पीडि़ता की रिपोर्ट पर पुलिस अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

Hindi News / Ambikapur / Online shopping fraud: महिला ने 396 रुपए में मंगाई ऑनलाइन साड़ी, पसंद नहीं आने पर लग गई 50 हजार की चपत

ट्रेंडिंग वीडियो