गाड़ी संख्या 18241/18242 दुर्ग-अम्बिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस (Railway news) में एक अतिरिक्त एसी-3 इकॉनमी कोच की सुविधा दुर्ग से 20 मई तथा अम्बिकापुर से 21 मई से स्थायी रूप से उपलब्ध रहेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 18756/18755 अम्बिकापुर-शहडोल-अम्बिकापुर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी-3 इकॉनमी कोच की सुविधा अम्बिकापुर से 21 मई तथा शहडोल से 22 मई से स्थायी रूप से उपलब्ध रहेगी।
गौरतलब है कि अंबिकापुर से राजधानी रायपुर, दुर्ग, भिलाई के लिए सीधी ट्रेन सेवा (Railway news) होने के कारण अंबिकापुर-दुर्ग, दुर्ग-अंबिकापुर एक्सप्रेस रोजाना यात्रियों से खचाखच भरी रहती है। इसमें एक सप्ताह पूर्व आरक्षण कराने पर ही लोगों को बर्थ उपलब्ध हो पाता है।
ये भी पढ़ें: Big fraud: रायपुर के कारोबारी को अंबिकापुर में UP के कर्मचारियों ने लगाई 60 लाख की चपत, 1 गिरफ्तार, जानिए क्या है मामला… Railway news: इन मांगों पर अब तक पहल नहीं
अंबिकापुर से राजधानी रायपुर तक के लिए लंबे समय से इंटरसिटी ट्रेन (Railway news) चलाने सहित अंबिकापुर-दुर्ग के नागपुर तक विस्तार की मांग लंबे अरसे से की जा रही है, लेकिन अब तक इस दिशा में पहल नहीं हो पाई है। अंबिकापुर स्टेशन में वर्तमान में चल रहे करोड़ों की लागत से वाशिंग पिट का निर्माण पूरा होने के बाद अंबिकापुर से रेल सुविधा के बढऩे की उम्मीद है।