राजपुर थाना क्षेत्र के बरियों चौकी अंतर्गत ग्राम बादा निवासी विवेक कुमार पिता किशुन राम उम्र 15 वर्ष गांव के ही 20 वर्षीय बिठूल कौशिक व मुन्ना के साथ गुरुवार की शाम करीब 7.30 बजे बाइक से बरियों बाजार (Road accident) गया था। तीनों बाजार से वापस लौट रहे थे।
इसी बीच परसोनिया घाट के पास बोलेरो ने बाइक को टक्कर (Road accident) मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि तीनों सडक़ पर इधर-उधर जा गिरे। सिर सहित शरीर के अन्य हिस्से में चोट लगने से वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
Road accident: 2 की हो गई मौत
सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजन तीनों को इलाज के लिए मिशन अस्पताल अंबिकापुर लेकर पहुंचे। यहां जांच पश्चात चिकित्सकों ने विवेक को मृत (Road accident) घोषित कर दिया। जबकि बिठूल की मौत शुक्रवार की सुबह इलाज के दौरान हो गई। वहीं मुन्ना का इलाज चल रहा है। किशोर व युवक की मौत से परिजनों में मातम पसरा हुआ है।