scriptRoad accident: शोक पत्र बांटने निकले बाइक सवार की सडक़ दुर्घटना में मौत, विधायक के घर के सामने हादसा | Road accident: Bike rider died in road accident | Patrika News
अंबिकापुर

Road accident: शोक पत्र बांटने निकले बाइक सवार की सडक़ दुर्घटना में मौत, विधायक के घर के सामने हादसा

Road accident: अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाइवे पर हुआ हादसा, ट्रेलर में पीछे से घुस गई थी बाइक, सिर में गंभीर चोट लगने से मौके पर ही मौत

अंबिकापुरJul 10, 2025 / 08:57 pm

rampravesh vishwakarma

Road accident

Man dead body on the road (Photo- Video grab)

अंबिकापुर. अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाइवे पर लखपनुर में अंबिकापुर विधायक के निवास के सामने गुरुवार की दोपहर सडक़ हादसे में एक व्यक्ति की मौत (Road accident) हो गई। वह शोक पत्र बांटने आया था। दरअसल ग्रामीण की बाइक आगे जा रहे ट्रेलर में पीछे से जा घुसी। हादसे में सिर में गंभीर चोट आने से बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आगे की प्रक्रिया पूरी की।
उदयपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पोतका निवासी चरण सिंह पिता बंधु राम (49) गुरुवार को बाइक से लखनपुर में शोक पत्र बांटने आया था। अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाइवे-130 स्थित (Road accident) लखनपुर बाजार में अनियंत्रित होकर बाइक आगे जा रहे ट्रेलर के पीछे जा घुसी। दुर्घटना में चरण सिंह के सिर में गंभीर चोट लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
दुर्घटना (Road accident) के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव बरामद कर पीएम करवाया। पुलिस ने पीएम पश्चात शव परिजन को सौंप दिया है। पुलिस दुर्घटनाकारी वाहन की तलाश में जुट गई है।

सडक़ पर बेतरतीब खड़े रहते हैं वाहन

लखनपुर पुलिस थाना से लेकर बस स्टैंड तक दुकानदारों द्वारा दुकान के सामानों को सडक़ तक निकाल दिया जाता है। ऐसे में ग्राहक सडक़ में बेतरतीब वाहनों को खड़ा कर इन दुकानों से सामान खरीदते हैं। नेशनल हाइवे पर खड़े बेतरतीब वाहनों की वजह से जहां जाम की स्थिति निर्मित होती है, वहीं आए दिन लोग सडक़ दुर्घटना (Road accident) का शिकार हो रहे हैं।

Hindi News / Ambikapur / Road accident: शोक पत्र बांटने निकले बाइक सवार की सडक़ दुर्घटना में मौत, विधायक के घर के सामने हादसा

ट्रेंडिंग वीडियो