scriptSurguja IG: सरगुजा आईजी अंकित गर्ग का ट्रांसफर, आईपीएस दीपक कुमार झा होंगे नए आईजी | Surguja IG: IPS Deepak Kumar Jha will be Surguja new IG | Patrika News
अंबिकापुर

Surguja IG: सरगुजा आईजी अंकित गर्ग का ट्रांसफर, आईपीएस दीपक कुमार झा होंगे नए आईजी

Surguja IG: सरगुजा आईजी अंकित गर्ग को बनाया गया एसआईबी नवा रायपुर का आईजी, आईपीएस दीपक कुमार झा थे राजनांदगांव के आईजी

अंबिकापुरApr 20, 2025 / 04:07 pm

rampravesh vishwakarma

Surguja IG: सरगुजा आईजी अंकित गर्ग का ट्रांसफर, आईपीएस दीपक कुमार झा होंगे नए आईजी

IPS Deepak Kumar Jha

अंबिकापुर. सरगुजा आईजी आईपीएस अंकित गर्ग (Surguja IG) का ट्रांसफर एसआईबी आईजी के रूप में नवा रायपुर में हो गया है। अब आईपीएस दीपक कुमार झा सरगुजा के नए आईजी के रूप में पद्भार संभालेंगे। उनका ट्रांसफर राजनांदगांव से सरगुजा में हुआ है। वे 2007 बैच के आईपीएस अफसर हैं।
आईपीएस दीपक कुमार झा (Surguja IG) मूल रूप से बिहार के दरभंगा के रहने वाले हैं। उनका जन्म 13 जनवरी 1979 को हुआ था। उनकी प्रारंभिक शिक्षा झारखंड के बोकारो में हुई। इसके बाद उन्होंने आईआईटी कानपुर से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की। इसके बाद उन्होंने वर्ष 2001 से 2004 तक हिंदुस्तान प्रेट्रोलियम में इंजीनियर की नौकरी की।
इसी बीच उन्होंने (Surguja IG) यूपीएससी की तैयारी भी शुरु की। पहले, दूसरे व तीसरे प्रयास में उन्हें सफलता नहीं मिली। हालांकि वे तीसरी बार में इंटरव्यू तक पहुंचे लेकिन सफलता नसीब नहीं हुई।
यह भी पढ़ें

Cyber fraud: ऐसी भी ठगी! पहले आवाज पहचानने कहा, फिर 3 बार में 1.15 लाख देकर खाते से उड़ा दिए 95 हजार रुपए

Surguja IG: इंजीनियर की नौकरी छोड़ी

यूपीएससी में 3 बार असफल होने के बाद दीपक कुमार झा (Surguja IG) ने हिंदुस्तान पेट्रोलियम की नौकरी छोड़ दी और पूरा फोकस पढ़ाई पर किया। फिर चौथी बार में उन्होंने यूपीएससी कै्रक किया और 90वीं रैंक के साथ आईपीएस बने।
छत्तीसगढ़ में उनकी पहली पोस्टिंग 2018 में बिलासपुर में हुई। इसके बाद वे थाना प्रभारी व एसडीओपी के पद पर पंखाजूर व खैरागढ़ में पदस्थ रहे। सरगुजा में ट्रांसफर होने से पहले वे राजनांदगांव के आईजी थे।

Hindi News / Ambikapur / Surguja IG: सरगुजा आईजी अंकित गर्ग का ट्रांसफर, आईपीएस दीपक कुमार झा होंगे नए आईजी

ट्रेंडिंग वीडियो