scriptTheft in shop: कांग्रेस जिलाध्यक्ष के दुकान में चोरों का धावा, कैश व कंप्यूटर समेत ले उड़े सीसीटीवी का डीव्हीआर | Theft in shop: theft in Congress District President's shop | Patrika News
अंबिकापुर

Theft in shop: कांग्रेस जिलाध्यक्ष के दुकान में चोरों का धावा, कैश व कंप्यूटर समेत ले उड़े सीसीटीवी का डीव्हीआर

Theft in shop: सुबह दुकान खोलने पहुंचे तो टूटा हुआ था ताला, रिपोर्ट पर पुलिस कर रही है मामले की जांच

अंबिकापुरJan 24, 2025 / 04:16 pm

rampravesh vishwakarma

Theft in shop

Demo pic

अंबिकापुर. जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता के फर्म महामाया मिल स्टोर में मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने ताला तोडक़र चोरी (Theft in shop) कर ली। चोरों ने दुकान से मोटर, कंप्यूटर सहित करीब 19 हजार रुपए नकद पार कर दिए। सुबह दुकान खुलने के बाद चोरी की जानकारी मिली। चोर फर्म में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीव्हीआर भी ले गए हंै। रिपोर्ट पर गांधीनगर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सरगुजा जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता का शहर के गांधीनगर थाना क्षेत्र के रिंग रोड में बस स्टैंड के पास महामाया मिल स्टोर के नाम से फर्म है। बुधवार की रात (Theft in shop) फर्म को बंद कर स्टाफ व संचालक सभी अपने घर चले गए थे।
गुरुवार को राकेश गुप्ता को जानकारी मिली कि फर्म का ताला टूटा हुआ है। यहां से मोटर, कंप्यूटर सहित 19 हजार रुपए नकद गायब हैं। चोरी (Theft in shop) की पूरी संभावना पर जब उन्होंने सीसीटीवी कैमरा खंगालना चाहा तो पता चला कि डीव्हीआर भी गायब है।
यह भी पढ़ें

Love crime: 3 बच्चों के पिता के साथ लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रही थी युवती, फिर इस हाल में मिली लाश

Theft in shop: डीव्हीआर भी ले उड़े चोर

पकड़े जाने के डर से दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी चोर अपने साथ ले गए हंै। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने मामले की रिपोर्ट गांधीनगर थाने में दर्ज कराई गई है। पुलिस अज्ञात चोरों (Theft in shop) के खिलाफ जुर्म दर्ज कर विवेचना कर रही है।

Hindi News / Ambikapur / Theft in shop: कांग्रेस जिलाध्यक्ष के दुकान में चोरों का धावा, कैश व कंप्यूटर समेत ले उड़े सीसीटीवी का डीव्हीआर

ट्रेंडिंग वीडियो