सूरजपुर निवासी ट्रांसपोर्टर संजय सिंह (Transporter beaten case) 28 मार्च की रात करीब 10 बजे थार वाहन से रामानुजगंज चौक की ओर जा रहा था। रास्ते में शिवधारी कॉलोनी स्थित रिंग रोड में थार की टक्कर एक कार से हो गई थी। कार में डॉक्टर वसीम फिरोज अपने भाई वसीम कुरैशी उर्फ मोनू सहित अन्य लोग सवार थे।

घटना के बाद मौके पर पहुचीं पुलिस ने लोगों के चंगुल से छुड़ाकर उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था। वहीं ट्रांसपोर्टर ने अगले दिन मामले (Transporter beaten case) की रिपोर्ट गांधीनगर थाने में दर्ज कराई थी।
पुलिस आरोपी डॉ. वसीम फिरोज, वसीम कुरैशी उर्फ मोनू कुरैशी, अनुराग राजवाड़े एवं आयुष दास के खिलाफ धारा धारा 296, 351(3), 115(2), 3(5), 109(1) के तहत रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही थी।
यह भी पढ़ें
Elephant killed woman: हाथी ने महिला को कुचलकर मार डाला, महुआ बीन रहे पति समेत अन्य ग्रामीणों ने भागकर बचाई जान
चौथे दिन एक आरोपी गिरफ्तार
टांसपोर्टर से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इससे लोगों में आक्रोश है। हिन्दू संगठनों द्वारा भी विरोध जारी है। मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी (Transporter beaten case) की मांग की जा रही है।
यह भी पढ़ें
Protest against Tehsildar: तहसीलदार को हटाने ग्रामीणों ने खोला मोर्चा, रिश्वत लेते पकड़ाया था बाबू, विधायक भी कलेक्टर को लिख चुकी हैं पत्र
Transporter beaten case: ये आरोपी अब भी फरार
मामले (Transporter beaten case) का मुख्य आरोपी वसीम कुरैशी उर्फ मोनू, उसका भाई डॉ. वसीम फिरोज व दोनों को भागने में मदद करने वाला ब्रह्मरोड निवासी नौशाद शमशाद मलिक अभी भी फरार हैं।