scriptWeather updates: 24 घंटे के भीतर 5 डिग्री गिरा शहर का तापमान, सुबह छाया घना कोहरा, 50 मीटर रही विजिबिलिटी | Weather updates: temperature dropped by 5 degrees within 24 hours | Patrika News
अंबिकापुर

Weather updates: 24 घंटे के भीतर 5 डिग्री गिरा शहर का तापमान, सुबह छाया घना कोहरा, 50 मीटर रही विजिबिलिटी

Weather updates: बादलों की सक्रियता हटते ही तापमान में आई गिरावट, 8.2 डिग्री दर्ज किया गया अंबिकापुर का न्यूनतम तापमान, बर्फिली हवाओं के कारण दिन में भी ठिठुरते रहे लोग

अंबिकापुरDec 31, 2024 / 08:29 pm

rampravesh vishwakarma

Weather updates

Fog in Ambikapur city

अंबिकापुर. बादलों की सक्रियता हटते ही सरगुजा में एक बार फिर कड़ाके की ठंड (Weather updates) पडऩी शुरू हो गई है। उत्तर दिशा की ओर से आ रही शुष्क हवाओं के कारण पिछले 24 घंटे में 5 डिग्री तापमान नीचे गिर गया है। सोमवार की रात का न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री दर्ज किया गया है। जबकि रविवार की रात का न्यूनतम तापमान 12.9 डिग्री था। बर्फिली हवाओं के कारण मंगलवार की सुबह घना कोहरा छाया रहा, जिसका असर सुबह 10 बजे तक रहा। इस दौरान विजिबिलिटी 50 मीटर रही। ठंड के असर से दिन में भी लोग ठिठुरते रहे।
पश्चिम विक्षोभ की सक्रियता के कारण पिछले कई दिनों से ठंड से राहत (Weather updates) थी। बादलों की सक्रियता के कारण न्यूनतम तापमान 13 डिग्री से ऊपर पहुंच गया था। वहीं पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता हटते ही एक बार फिर कड़ाके की ठंड पडऩी शुरू हो गई है। सोमवार की सुबह से ही उत्तर दिशा से शुष्क हवाओं के आने का क्रम जारी है।
Weather updates
Fog in Ambikapur city
बर्फिली हवाओं (Weather updates) के कारण 24 घंटे के अंदर न्यूनतम तापमान में 5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। सोमवार की रात का तापमान 8.2 डिग्री दर्ज किया गया है। मौसम वैज्ञानिक एसके मंडल का कहना है कि उत्तरी छत्तीसगढ़ सहित सरगुजा संभाग में एक बार फिर कड़ाके की ठंड पडऩी शुरू हो गई है।
यह भी पढ़ें

Bye-Bye 2024: हवाई सेवा की मिली खुशी तो कुछ बड़ी घटनाओं ने झकझोर दिया, 300 लोगों की गई जान

Weather updates: छाया रहा घना कोहरा

बर्फिली हवाओं के आने का क्रम जारी है। इसलिए मंगलवार की सुबह घना कोहरा छाया रहा। मौसम वैज्ञानिक के अनुसार विजिबिलिटी 50 मीटर तक थी।

Weather updates
Fog in Ambikapur city
इस कारण पास की वस्तुएं भी नहीं दिखाई (Weather updates) दे रही थी। घने कोहरे के कारण नेशनल हाइवे पर वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। कोहरे का असर सुबह 10 बजे तक रहा।

Hindi News / Ambikapur / Weather updates: 24 घंटे के भीतर 5 डिग्री गिरा शहर का तापमान, सुबह छाया घना कोहरा, 50 मीटर रही विजिबिलिटी

ट्रेंडिंग वीडियो