US राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रंप की यह दूसरा ब्रिटेन दौरा है।
•Jun 03, 2019 / 07:50 pm•
Shweta Singh
अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सोमवार को तीन दिवसीय दौरे पर ब्रिटेन पहुंचे। इस यात्रा में US की फर्स्ट लेडी मेलानिया भी उनके साथ हैं।
लंदन में क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय ने बकिंघम पैलेस में ट्रंप और मेलानिया का स्वागत किया।
US राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रंप की यह दूसरा ब्रिटेन दौरा है। इस दौरान ट्रंप ब्रिटिश पीएम थेरेसा मे के साथ जलवायु परिवर्तन और चीनी प्रौद्योगिकी कंपनी हुआवे समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
ट्रंप इस दौरान प्रिंस चार्ल्स के साथ भी समय बिताते नजर आए। स्वागत के बाद सभी ने महल में शाही भोजन किया।
बता दें कि ट्रंप का यह दौरा ब्रेक्जिट को लेकर ब्रिटेन में जारी सियासी घमासान के बीच हुआ है। दौरे से पहले ही PM थेरेस मे ने इस्तीफा का ऐलान कर चुकी हैं, वो 7 जून को अपना उत्तराधिकारी चुने जाने के बाद पद से इस्तीफा दे देंगी।
जहां एक ओर ट्रंप का स्वागत भव्य समारोह और Guard of Honour देकर किया गया, वहीं दूसरी ओर लंदन का एक खेमा ट्रंप के वहां आने की कड़ी आलोचना में है। लंदन के मेयर ने उन्हें फासीवादी करारते हुए कहा कि विभाजनकारी ट्रंप को आमंत्रित नहीं किया जाना चाहिए था। यही नहीं, लंदन के विपक्षी दलों ने भी ट्रंप के सम्मान में दिए जाने वाले रात्रिभोज का बहिष्कार किया है।
हालांकि, ट्रंप इस यात्रा को लेकर काफी उत्सुक नजर आए। अपने एयरफोर्स वन हेलिकाप्टर से लंदन में उतरने से पहले उन्होंने इसको जाहिर करने के लिए ट्वीट किया, 'मैं अमरीका के बहुत अच्छे दोस्त ब्रिटेन से मिलने के लिए उत्सुक हूं और अपने दौरे का इंतजार कर रहा हूं।'
Hindi News / Photo Gallery / World / America / बकिंघम पैलेस में अमरीकी राष्ट्रपति का शानदार स्वागत! शाही परिवार के साथ इस अंदाज में नजर आए ट्रंप