scriptअमरोहा में PCS की परीक्षा देने आए छात्र की मौत, पेपर देकर निकला था बाहर | Death of a student who came to appear for PCS exam in Amroha | Patrika News
अमरोहा

अमरोहा में PCS की परीक्षा देने आए छात्र की मौत, पेपर देकर निकला था बाहर

Amroha News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा में UPPSC की परीक्षा देने आए एक छात्र की अचानक मौत हो गई। परीक्षा देने के बाद बाहर निकलते हुए छात्र बेहोश होकर गिर गया था।

अमरोहाDec 23, 2024 / 07:56 am

Mohd Danish

Death of a student who came to appear for PCS exam in Amroha

अमरोहा में PCS की परीक्षा देने आए छात्र की मौत..

Amroha News: अमरोहा में नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज में बने परीक्षा केंद्र में UPPSC की परीक्षा देने आया छात्र जैसे ही पेपर देने के बाद केंद्र से बाहर निकला, तो अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा। केंद्र पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उसे एंबुलेंस से सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे से मौके पर हड़कंप मच गया। परिजनों को छात्र की मौत की खबर लगते ही चीख-पुकार मच गई।
यह भी पढ़ें

यूपी के कई जिलों में बारिश के आसार, क्रिसमस से पहले पड़ेगी गलन वाली ठंड

जानकारी के अनुसार छात्र का नाम लॉरेंस शर्मा और बुलंदशहर जिले के औरंगाबाद थाना क्षेत्र के तोमड़ी गांव का रहने वाला था। लॉरेंस शर्मा की मौत की खबर मिलते ही परिजन भी पहुंच गए। इस मामले में पुलिस ने बताया कि छात्र लॉरेंस शर्मा परीक्षा केंद्र के बाहर अचानक बेहोश गिर गया था। जिसके बाद उसकी मौत हो गई। परिवार के लोग मौके पर आ गए हैं। अगर उनकी तरफ से कोई तहरीर दी जाती है तो पोस्टमार्टम के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Amroha / अमरोहा में PCS की परीक्षा देने आए छात्र की मौत, पेपर देकर निकला था बाहर

ट्रेंडिंग वीडियो