scriptAmroha News: अमरोहा शहर में कल दोपहर 12 बजे से भारी वाहनों का प्रवेश बंद, जानें क्या है वजह | Entry of heavy vehicles banned in Amroha city from 12 noon tomorrow | Patrika News
अमरोहा

Amroha News: अमरोहा शहर में कल दोपहर 12 बजे से भारी वाहनों का प्रवेश बंद, जानें क्या है वजह

Amroha News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा में होली के त्योहार को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। गुरुवार दोपहर 12 बजे से शहर में सभी तरह के भारी वाहनों पर पाबंदी रहेगी।

अमरोहाMar 12, 2025 / 11:02 am

Mohd Danish

Entry of heavy vehicles banned in Amroha city from 12 noon tomorrow

Amroha News: अमरोहा शहर में कल दोपहर 12 बजे से भारी वाहनों का प्रवेश बंद..

Amroha News: होली के त्यौहार के चलते ट्रैफिड डायवर्जन किया गया है। होलिका दहन, होली खेलने और विभिन्न स्थानों से निकाले जाने वाले जुलूसों के अवसर पर गुरुवार दोपहर 12 बजे से शहर में सभी तरह के भारी वाहनों पर पाबंदी रहेगी। जबकि टीपी नगर से शाहविलायत दरगाह तक ई रिक्शा और ऑटो भी नहीं चल सकेंगे। जगह-जगह पुलिस तैनात रहेगी। मनमानी करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें

होली और जुमे की नमाज एक ही दिन, रामपुर में पुलिस-प्रशासन सतर्क, ड्रोन से की जाएगी निगरानी

अपर पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार सिंह ने बताया कि शहर में कई स्थान ऐसे हैं, जहां सड़क पर ही होलिका दहन होता है। इसमें बटवाल, कोट समेत कई स्थान शामिल हैं। इन दिनों बाजार में भी चहल-पहल बढ़ गई है। जाम से निपटने के लिए नगर कोतवाली पुलिस ने बाजारों में भीड़भाड़ के चलते मुख्य बाजार में जगह-जगह बैरियर लगाकर ई-रिक्शा के संचालक पर रोक लगा दी है। बताया कि किसी भी परिस्थिति में गुरुवार की दोपहर 12 बजे से शुक्रवार की दोपहर 12 के तक सभी तरह के वाहनों को शहर में नहीं आने दिया जाएगा। यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए टीपी नगर चौराहा, कल्याणपुर चौराहा, अटल चौक, शाहविलायत दरगाह और लकड़ा चौराहे पर पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।

Hindi News / Amroha / Amroha News: अमरोहा शहर में कल दोपहर 12 बजे से भारी वाहनों का प्रवेश बंद, जानें क्या है वजह

ट्रेंडिंग वीडियो