scriptAmroha News: अमरोहा में प्रेमी से शादी की जिद पर अड़ी प्रेमिका, दूसरी पत्नी बनने को राजी | Girlfriend adamant on marrying lover in Amroha | Patrika News
अमरोहा

Amroha News: अमरोहा में प्रेमी से शादी की जिद पर अड़ी प्रेमिका, दूसरी पत्नी बनने को राजी

Amroha News Today: यूपी के अमरोहा में प्रेम-प्रसंग के बाद शादीशुदा महिला और उसके पुराने प्रेमी की दोबारा मुलाकात हो गई। इसके बाद उनका प्यार फिर परवान चढ़ गया। महिला अब प्रेमी से शादी की जिद पर अड़ी है।

अमरोहाJan 13, 2025 / 08:51 pm

Mohd Danish

Girlfriend adamant on marrying lover in Amroha

Amroha News: अमरोहा में प्रेमी से शादी की जिद पर अड़ी प्रेमिका..

Amroha News Hindi: अमरोहा में 3 साल पहले प्रेम-प्रसंग के बाद अलग होने पर युवक-युवती की शादी हो गई। कुछ दिन पहले दोबारा मुलाकात हुई तो फिर दोनों का प्यार परवान चढ़ गया। 3 जनवरी को प्रेमी युगल भाग निकले। महिला के पति ने शिकायत की तो पुलिस ने दोनों को बरामद कर लिया। युवती ने थाने में प्रेमी की दूसरी पत्नी बनकर रहने की बात कही है। लेकिन वह पति के साथ जाना नहीं चाहती।
यह भी पढ़ें

संभल में मस्जिद के बाहर बनी दुकानों पर प्रशासन चलाएगा बुलडोजर, 24 घंटे का दिया समय

जब इसकी जानकारी परिवार वालों को पता लगा तो वे और पति पीछे हट गए और पुलिस ने महिला को उसके शादीशुदा प्रेमी के साथ भेज दिया। पुलिस ने बताया कि महिला के बयानों के आधार पर उसे प्रेमी के साथ भेज दिया गया। परिजनों ने भी इस मामले में अपनी सहमति दे दी है।

Hindi News / Amroha / Amroha News: अमरोहा में प्रेमी से शादी की जिद पर अड़ी प्रेमिका, दूसरी पत्नी बनने को राजी

ट्रेंडिंग वीडियो