गजरौला कोतवाली की कमान बदली
पुलिस लाइन में तैनात इंस्पेक्टर अखिलेश प्रधान को गजरौला कोतवाली का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है। वहीं वर्तमान प्रभारी इंस्पेक्टर सनोज प्रताप सिंह को हटाकर IGRS प्रभारी बनाया गया है।112 और हसनपुर में फेरबदल
इंस्पेक्टर वरुण कुमार को प्रभारी 112 से हटाकर हसनपुर थाने का प्रभारी नियुक्त किया गया है।इंस्पेक्टर रविन्द्र प्रताप सिंह को हसनपुर से हटाकर डॉयल 112 का नया प्रभारी बनाया गया है।
रजबपुर, आदमपुर और रहरा में नई तैनातियां
इंस्पेक्टर प्रेमपाल सिंह को रजबपुर से हटाकर आदमपुर थाने का प्रभारी बनाया गया है।दरोगा सुक्रमपाल राणा को आदमपुर से स्थानांतरित कर रहरा थाने की जिम्मेदारी दी गई है।
महिला पुलिस अधिकारियों को अहम भूमिका
महिला दरोगा अलका चौधरी को रहरा थाने से हटाकर फीडबैक/फॉलोअप सेल का प्रभारी नियुक्त किया गया है। महिला दरोगा कोमल तोमर को कोट चौकी से स्थानांतरित कर रजबपुर थाने की प्रभारी बनाया गया है।सोशल मीडिया और पीआरओ में बदलाव
इंस्पेक्टर शौकेंद्र सिंह को अपराध शाखा से हटाकर सोशल मीडिया सेल का प्रभारी बनाया गया है।इंस्पेक्टर राजेश कुमार तिवारी को सोशल मीडिया सेल से हटाकर एसपी का पीआरओ नियुक्त किया गया है।