scriptMohammed Shami: मोहम्मद शमी के पास है 1 करोड़ की कार, पलक झपकते ही 100KMP/H की पकड़ती है रफ्तार | Patrika News
अमरोहा

Mohammed Shami: मोहम्मद शमी के पास है 1 करोड़ की कार, पलक झपकते ही 100KMP/H की पकड़ती है रफ्तार

टीम इंडिया के स्टार पेसर मोहम्मद शमी बहुत लाइम लाइट में नहीं रहते हैं, लेकिन वह उन क्रिकेटरों में शामिल हैं, जो लैविश लाइफ पसंद करते हैं। उन्होंने नई एफ-टाइप स्पोर्ट्स जगुआर कार (Jaguar F Type) लग्जरी स्पोर्ट्स कार है।

अमरोहाJun 20, 2023 / 03:03 pm

Upendra Singh

shami6.jpg
1/7

मोहम्मद शामी के पास Jaguar F-Type का कूप आर-डायने‌मिक मॉडल कार है।

shami5.jpg
2/7

मोहम्मद शामी स्पोर्ट्स कार के बहुतत शौकीन हैं। उनकी कार पलक झपकते ही 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है।

shami3.jpg
3/7

मोहम्मद शमी क्रिकेट के अलावा अपने पर्सनल लाइफ की वजह से भी जाने जाते हैं।

shami2.jpg
4/7

शमी की लाल रंग की कार महज 5.7 सेकंड में 100 kmph की रफ्तार पकड़ लेगी। इस टू सीटर कार की टॉप स्पीड 250 kmph है

shami1.jpg
5/7

जगुआर की इस लग्जरी स्पोर्ट्स कार में दो पेट्रोल इंजन 1997 सीसी और 5000 सीसी का ऑप्शन है। दोनों ही इंजन के साथ ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प दिया गया है।

shami_4.jpg
6/7

यह कार कुल 12 कलर में उपलब्ध है। इनमें फिरेंज रेड, गोल्ड, ब्राउन, डायनामिक ब्लैक, येलो, पोर्टोफिनो ब्लू, आइगर ग्रे, वेनेशियन ब्लू, सेंटोरिनी ब्लैक, फूजी वाइट, ऑरेंज और इंडस सिल्वर हैं। इस कार का मुकाबला BMW X5, मासेराती ग्रां टूरिज्मो, वोल्वो XC90 से है। कुल मिलाकर सड़क पर उतरते ही यह स्पोर्ट्स कार पसंद करने वाले की दिल मोह लेगी।

shami.jpg
7/7

शमी ने पिछले महीने नई रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 के साथ तस्वीर शेयर की थी। उन्होंने अपने चाहने वालों के साथ अपनी खुशी का इजहार किया था।

Hindi News / Photo Gallery / Amroha / Mohammed Shami: मोहम्मद शमी के पास है 1 करोड़ की कार, पलक झपकते ही 100KMP/H की पकड़ती है रफ्तार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.