scriptAmroha News: अमरोहा में भैंसे पर बैठकर यूट्यूबर ने बनाई रील, पुलिस ने इस तरह सिखाया सबक | YouTuber made a reel sitting on a buffalo in Amroha | Patrika News
अमरोहा

Amroha News: अमरोहा में भैंसे पर बैठकर यूट्यूबर ने बनाई रील, पुलिस ने इस तरह सिखाया सबक

Amroha News: यूपी के अमरोहा में एक यूट्यूबर ने भैंसे पर बैठकर रील बनाई। रील शूट करने के दौरान भारी भीड़ जमा हो गई। जिससे माहौल बिगड़ गया। पुलिस ने यूट्यूबर का शांति भंग में चालान कर दिया।

अमरोहाNov 19, 2024 / 09:40 pm

Mohd Danish

YouTuber made a reel sitting on a buffalo in Amroha

Amroha News: अमरोहा में भैंसे पर बैठकर यूट्यूबर ने बनाई रील..

Amroha News Today: दिल्ली से अमरोहा रिश्तेदारी में आए एक यूट्यूबर को भैंसे पर बैठकर रील बनाने के चक्कर में हवालात की हवा खानी पड़ी। पुलिस ने उसका शांतिभंग में चालान कर दिया। पूरा मामला अमरोहा नगर कोतवाली की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है। पुलिस के अनुसार दिल्ली का रहने वाला रिहान नाम का यूट्यूबर अमरोहा में रिश्तेदारी में आया था। रविवार रात वह भैंसे पर बैठकर सीएचसी पहुंचा और यहां रील बनाने लगा।
यूट्यूबर को देखकर सरकारी अस्पताल में लोगों की भीड़ जमा हो गई। इतना ही नहीं भैंसे पर बैठे यूट्यूबर ने हेलमेट भी लगा रखा था। कई लोग ऐसे भी थे जो यूट्यूबर को मोबाइल फोन में कैद करने में लग गए। सूचना मिलते ही नगर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई।
यह भी पढ़ें

यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा के लिए मुरादाबाद जिले में 107 केंद्र प्रस्तावित

पुलिस ने भीड़ को हटाकर यूट्यूबर को हिरासत में ले लिया। यूट्यूबर को कई घंटे हवालात की हवा खानी पड़ी। सीओ सिटी ने बताया कि यूट्यूबर रिहान ने बगैर अनुमति रील बनाने के लिए भीड़ जमा की। जिससे माहौल बिगड़ने की स्थिति बन गई। उसका शांति भंग में चालान कर दिया गया है।

Hindi News / Amroha / Amroha News: अमरोहा में भैंसे पर बैठकर यूट्यूबर ने बनाई रील, पुलिस ने इस तरह सिखाया सबक

ट्रेंडिंग वीडियो