इधर, हाथियों का उत्पात नहीं थम रहा, तुलरा में छह मकानों में की तोडफ़ोड़ अनूपपुर. जिले के जैतहरी, अनूपपुर एवं पुष्पराजगढ़ तहसील में निरंतर विचरण कर रहे हाथी वन परिक्षेत्र राजेंद्रग्राम अंतर्गत ग्राम तुलरा में बिरासिनी देवी मंदिर के पास दो दिन से डेरा जमाए हैं। मंगलवार एवं बुधवार की मध्य रात्रि तुलरा, पाखाटोला गांव में 6 ग्रामीणों के घरों में तोडफ़ोड़ कर एक किसान के खेत में लगी गेहूं की फसल को अपना आहार बनाया है। बताया जाता है कि गोपाल पिता नन्हू सिंह, वीर सिंह पिता बैसाखू सिंह, नानू पिता अल्लू बनवासी, कांशीराम वनवासी, गोविंदलाल वनवासी, भागवत वनवासी के मकान में तोडफ़ोड़ की है। वहीं सनत सिंह के खेत में गेहूं की फसल को अपना आहार बनाया है। दोनों हाथी लगभग 5 किलोमीटर का सफर तय करने बाद बुधवार की सुबह वापस मंदिर के पास के जंगल में पहुंच गए। ग्रामीणों को दौड़ाया विगत रात ग्रामीणों ने अपने गांव, मोहल्ला में हाथियों को प्रवेश करने से रोकने के उद्देश्य से हाथियों को भगखने की कोशिश की जिससे गुस्साए हाथियों ने कई बार ग्रामीणों को दौड़ाया। हाथियों पर वनविभाग का गश्ती दल, पुलिस दल निरंतर नजर बनाए हुए है। हाथियों के संभावित विचरण क्षेत्र पर हाथियों की सुरक्षा को देखते हुए विद्युत लाइन बंद रखी जा रही है। तत्काल हो रहा सर्वे कलेक्टर के निर्देश पर संबंधित तहसीलदार एवं पटवारियों द्वारा हाथियों द्वारा किए जा रहे नुकसान का तत्काल सर्वेक्षण कर राहत प्रकरण तैयार किया जा रहा है। 24 दिसंबर से 17 जनवरी के मध्य हाथियों द्वारा जैतहरी, अनूपपुर एवं पुष्पराजगढ़ तहसीलों में किए गए नुकसान का भुगतान संबंधित के खाते में किया जा चुका है। राहत प्रकरण तैयार किया जा रहा है।