दौड़ती ट्रेन पर जैसे ही लड़की ने पैर रखा, उसका नियंत्रण बिगड़ गया और वे प्लेटफार्म के गेप में गिरने लगी। इसी बीच बिजली की रफ्तार से दौड़कर आए जवान ने तुरंत ही लड़की को पकड़कर बाहर खींचा, जिससे उसकी जान बच गई। ये हैरतंगेज घटना स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
सामने आया घटना का वीडियो
यह भी पढ़ें- हजारों शिक्षकों को हटाने का आदेश जारी, हाईकोर्ट के निर्देश पर इन्हें मिली थी नियुक्ति
जवान ने जान पर खेलकर बचाया
लड़की ट्रेन की ओर दोड़ता देख मौके पर तैनात जीआरपी आरक्षक गोविंद सिंह चौहान ने पहले ही स्थितियों को भांवते हुए लड़की के पीछे दौड़ लगा दी थी। ट्रेन की जद में आते ही उसने सूझबूझ दिखाते हुए लड़की को प्लेटफॉर्म की ओर खींच लिया, जिससे उसकी जान बच सकी। फिलहाल, लड़की को पैरों में मामूली चोटें आईं, जिसे मामूली उपचार कराकर रवाना कर दिया गया है। वहीं, लड़की की जान बचाने वाले जवान की क्षेत्र में हर ओर तारीफ हो रही है।डीजीपी ने दिया 10 हजार इनाम
