scriptG20 समिट: पीएम मोदी ने कई Global Leaders से की मुलाकात, तस्वीरों में देखिए प्रधानमंत्री का अबतक का दौरा | Patrika News
एशिया

G20 समिट: पीएम मोदी ने कई Global Leaders से की मुलाकात, तस्वीरों में देखिए प्रधानमंत्री का अबतक का दौरा

G20 समिट के इतर पीएम ने कई राष्ट्रअध्यक्षों के साथ मुलाकात की।

Jun 28, 2019 / 04:31 pm

Shweta Singh

PM Modi at G20 summit
1/10

पीएम मोदी G20 समिट में हिस्सा लेने जापान के ओसाका पहुंचे हैं। इस सम्मेलन के इतर पीएम ने कई देशों के राष्ट्रअध्यक्षों के साथ अहम बैठकें की।

PM Modi at G20 summitT
2/10

इस सम्मेलन को दौरान पीएम मोदी ने आतंकवाद और क्षेत्रीय सहयोग जैसे मुद्दे पर बातचीत की।

Trilateral Talks At G20 summit
3/10

समिट के दूसरे दिन पीएम मोदी की जापानी पीएम शिंजो आबे और अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ त्रिपक्षीय वार्ता हुई।

PM Modi Talks Donald Trump
4/10

इसके साथ ही डोनाल्ड ट्रंप के साथ पीएम की द्विपक्षीय बैठक भी हुई, जो करीब एक घंटे तक चली। इस दौरान रक्षा, ईरान और अन्य अहम विषयों पर चर्चा हुई।

BRICS leader
5/10

US राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने ब्रिक्स नेताओं के साथ मुलाकात की।

PM Modi meets Saudi prince
6/10

इसके अलावा सऊदी प्रिंस मोहम्मद बिन सलामान के साथ भी पीएम मोदी की मुलाकात हुई।

PM Modi Meets world bank leader
7/10

समिट के इतर पीएम ने वर्ल्ड बैंक के प्रेसिडेंट के साथ भी मुलाकात की।

PM Modi meets President of Republic of Korea
8/10

समिट में पीएम मोदी और दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति जे मून की भी मुलाकात हुई।

PM Modi meets Justin Trudeau
9/10

पीएम मोदी ने कनाडाई राष्ट्रपति जस्टिन ट्रूडो के साथ भी मुलाकात की।

10/10

पीएम मोदी अपने टेबल पर जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल से खास गुफ्तगू करते नजर आए। इसके साथ ही उन्होंने बाद में अलग से उनके साथ बैठक की।

Hindi News / Photo Gallery / World / Asia / G20 समिट: पीएम मोदी ने कई Global Leaders से की मुलाकात, तस्वीरों में देखिए प्रधानमंत्री का अबतक का दौरा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.