scriptBudh Margi Vrishchik Rashi: वृषभ, सिंह समेत इन 6 राशियों के नाम रहेंगे अगले कई दिन, बुध की सीधी चाल से ये करेंगी कमाल | Budh Margi Vrishchik Rashi Budh gochar 16 december bring good luck for 6 zodiac with Taurus Leo next few days mercury direct movement gave lot of wealth | Patrika News
धर्म/ज्योतिष

Budh Margi Vrishchik Rashi: वृषभ, सिंह समेत इन 6 राशियों के नाम रहेंगे अगले कई दिन, बुध की सीधी चाल से ये करेंगी कमाल

Budh Margi Vrishchik Rashi: ग्रहों के राजकुमार बुध 16 दिसंबर 2024 की रात 01. 52 बजे वृश्चिक राशि में मार्गी हो गए हैं। यह बुध की चाल राशि चक्र की सभी 12 राशियों को प्रभावित करेगी, आइये जानते हैं किसे नफा होगा और किसे नुकसान …

जयपुरDec 17, 2024 / 04:55 pm

Pravin Pandey

Budh Margi Vrishchik Rashi

Budh Margi Vrishchik Rashi: बुध मार्गी वृश्चिक राशि से इन राशियों को देंगे लाभ

Budh Margi Vrishchik Rashi: बुध ग्रह उत्तम स्‍वास्‍थ्‍य, तेज दिमाग और सभी प्रकार की सुख-सुविधाएं प्रदान करने वाले हैं। यदि बुध किसी को शुभफल देते हैं तो उसे ज्ञान प्राप्‍त करने में सफलता मिलती है और ये लोग बिजनेस में भी सही निर्णय ले पाते हैं।

संबंधित खबरें

वहीं वृश्चिक राशि में बुध के मार्गी होने पर व्‍यक्‍ति रहस्‍यात्‍मक और तेज दिमाग वाला बनता है। इसके अलावा आपको नकारात्‍मक बातें आकर्षित करने लग सकती हैं। इसके अलावा कई राशियों को धन स्वास्थ्य और भाग्य का लाभ प्रदान करता है। आइये जानते हैं वृश्चिक राशि में बुध मार्गी होकर किन राशि के लोगों की किस्मत चमकाने वाले हैं ..

वृषभ राशि

वृश्चिक राशि में बुध के सीधी चाल चलने से आपका झुकाव ज्यादा से ज्यादा धन कमाने की ओर हो सकता है। इस समय आप ज्ञान को बढ़ाने और घर-परिवार को खुशहाल बनाने का प्रयास कर सकते हैं।
वृश्चिक राशि में मार्गी बुध विदेश में नौकरी के नए अवसर देंगे। इस समय आप कोई नई शुरुआत कर सकते हैं। आप बिना किसी परेशानी के आगे बढ़ने में सफल होंगे। इस समय काम में आपको सकारात्मक परिणाम मिलेंगे।
इस बुध मार्गी अवधि में वृषभ राशि के व्यापारियों को नए सौदे मिल सकते हैं, जिससे आपको अच्छा लाभ मिलेगा। इस समय आप अपने प्रतिद्वंदियों के लिए चुनौती बन सकते हैं।

इस समय धन कमाने के सारे प्रयास उत्तम फल देंगे। इससे आपकी बचत बढ़ेगी। वहीं निजी जीवन में आप पार्टनर के साथ खुलकर बातें करेंगे और रोमांटिक फैमिली लाइफ बिताने में सफल होंगे। इस समय वृषभ राशि वालों का स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा। रोज ॐ केतवे नमः मंत्र का 11 बार जाप करें, आपकी परेशानियां आप से दूरी बनाए रखेंगी।

सिंह राशि

सिंह राशि वालों के लिए वृश्चिक राशि में बुध मार्गी होना सुख-सुविधाएं बढ़ाएगा। घर-परिवार में सुख-शांति और खुशियां लाएगा। एक ऐसी नौकरी मिल सकती है जो आपके सपनों को पूरा करेगी। आप अपने जीवन के लक्ष्यों को पूरा करने में सफल होंगे। घर में धन-धान्य में वृद्धि होगी और बचत करने में सफल होंगे।

सिंह राशि वाले व्यापारी जो लक्ष्य तय करेंगे, उसे पाने में सफल होंगे और आप पैसे की बचत करने में सफल होंगे। निजी जीवन में पार्टनर से अच्छा तालमेल रहेगा। लव लाइफ खूबसूरत रहेगी। इस समय सिंह राशि वाले फिट और उत्साह से लबरेज रहेंगे। रविवार के दिन सूर्य के लिए यज्ञ/हवन करें।

कन्या राशि

कन्या राशि वालों के लिए बुध का वृश्चिक राशि में मार्गी होना छोटी दूरी की यात्राएं करा सकता है। इससे जीवन में कुछ परिवर्तन देखने को मिल सकते हैं और करियर में प्रगति के रास्ते पर आगे बढ़ेंगे। इस समय कन्या राशि वालों को नई नौकरी मिल सकती है, यह अवधि विदेश से नौकरी के अवसर दे सकती है। सफलता पाने के योग बनेंगे।

मार्गी बुध के कारण कन्या राशि वाले यात्राओं के माध्यम से धन कमाने में सफल होंगे। इस अवधि में आपको भाग्य का साथ मिलेगा। कन्या राशि के व्यापारियों को बिजनेस के सिलसिले में यात्राएं करनी पड़ सकती हैं जो कि आपको लाभ देंगी, परिणामस्वरूप आपको सफलता मिलेगी।
निजी जीवन में आप साथी के साथ दिल खोलकर बातें करेंगे, आपकी लाइफ रोमांटिक रहेगी। इस समय जातक दृढ़ता और साहस से भरे रहेंगे। आपकी सेहत अच्छी बनी रहेगी। बुधवार के दिन बुध ग्रह के लिए यज्ञ-हवन करें।
ये भी पढ़ेंः

kharmas: मकर संक्रांति तक बना गुर्वादित्य काल, जानें शुभ काम के लिए क्यों है वर्जित

तुला राशि

वृश्चिक राशि में बुध मार्गी होकर हर कदम पर भाग्य का साथ दिलाएंगे। इस समय विदेश यात्रा के भी अवसर मिलेंगे। यह फलदायी भी है। इस समय तुला राशि वालों के मन में ज्यादा से ज्यादा धन कमाने की इच्छा रहेगी, जिसमें सफल होंगे और बचत भी कर सकेंगे।

मार्गी बुध इस समय नए व्यापार की शुरुआत कर सकते हैं और अधिक लाभ दिलाएंगे। इससे आपके काम में सफलता मिलेगी। निजी जीवन में तुला राशि वालों का पार्टनर के साथ रिश्ता अच्छा, खुशहाल और सामंजस्यपूर्ण रहेगा। इस समय सर्दी-खांसी के शिकार बन सकते हैं। शुक्रवार के दिन शुक्र ग्रह के लिए यज्ञ-हवन करें।

मकर राशि

मकर राशि के लोगों के लिए यह समय शुभ फलदायक है। आप कार्यों में किए जा रहे प्रयासों में सफल होंगे, आपको किस्मत का साथ मिलेगा। करियर में प्रमोशन के योग बनेंगे और नौकरी के नए अवसर भी मिलेंगे जो आपके हितों को बढ़ावा देंगे। जिन लोगों का अपना व्यापार है, उन्हें इस अवधि में पर्याप्त मात्रा में लाभ मिलेगा। धन की बचत करने के मौके मिलेंगे।

मकर राशि के व्यापारियों को लाभ मिलेगा। कोई नई रणनीति आपके लिए सफलता लेकर आएगी। बुध की मार्गी चाल के दौरान आपका रिश्ता सुगमता से आगे बढ़ेगा और पार्टनर से सामंजस्य बना रहेगा। ऐसे में आप दोनों का रिश्ता मजबूत होगा। इस अवधि में आपको छोटी-मोटी स्वास्थ्य समस्याएं जैसे कि सर्दी-खांसी आदि घेर सकती हैं। शनिवार के दिन शनि ग्रह की पूजा करें।

कुंभ राशि

कुंभ राशि के लोगों के लिए बुध मार्गी होकर करियर में सफलता लेकर आ सकते हैं और इस समय आपका ध्यान केंद्रित रहेगा। आपकी रूचि ज्ञान को बढ़ाने में होगी। कार्यक्षेत्र में आपको सकारात्मक परिणाम और सफलता मिलेगी। धन लाभ के साथ-साथ पैसों की बचत भी कर सकेंगे। इस समय हर कदम पर भाग्य का साथ मिलेगा।

कुंभ राशि के ऐसे व्यापारि जिनका संबंध सट्टेबाजी के व्यापार से है उन्हें खूब मुनाफा होगा। ट्रेड में उन्नति होगी, आपकी फैमिली लाइफ खुशियों से भरी रहेगी। स्वास्थ्य इस अवधि में अच्छा रहेगा। रोज ॐ शिव ॐ शिव ॐ मंत्र का 41 बार जाप करें।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Budh Margi Vrishchik Rashi: वृषभ, सिंह समेत इन 6 राशियों के नाम रहेंगे अगले कई दिन, बुध की सीधी चाल से ये करेंगी कमाल

ट्रेंडिंग वीडियो