ज्योतिषाचार्य नीतिका शर्मा के अनुसार व्यक्ति के हाथ में कुछ ऐसे चिह्न और रेखाएं होती हैं जो राजयोग के संकेत देती हैं। ऐसे व्यक्ति का जीवन ऐश्वर्य वाला होता है और जीवन भर सुख-समृद्धि मिलती है। इसके अलावा हाथ में कुछ ऐसी भी रेखाएं होती हैं जो व्यक्ति के करियर और वैवाहिक जीवन के बारे में दर्शाती हैं।
6 मई को कैसा रहेगा सभी 12 राशियों का दिन? पढ़ें आज का राशिफल
यह त्रिकोण बनाता है धनी और वैज्ञानिक (Hatheli Par Tribhuj)
प्राचीन ग्रंथों में इस त्रिभुज को धनी होने की निशानी माना गया है। यह त्रिभुज इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि यह शनि रेखा, बुध रेखा और मस्तिष्क रेखा से मिलकर बना है। शनि धन और रहस्य का कारक है। बुध व्यापार, गुप्त विद्याओं का कारक है।
त्रिभुज में क्रॉस का निशान बना सकता है कंगाल (Tribhuj Me Cross Mark)
हस्तरेखा विशेषज्ञ नीतिका शर्मा के अनुसार जिन हाथों में तीनों रेखाओं से मिलकर त्रिभुज बना है तो यह शुभ है, लेकिन यदि इनमें से कोई एक रेखा टूटी ना हो अथवा त्रिभुज टूटा हुआ नहीं हेाना चाहिए। यह त्रिभुज यानी धन की कोठरी बंद होनी चाहिए। इस त्रिभुज से व्यक्ति धनवान तो होता है, साथ ही वह रहस्यमयी विद्याओं का धनी भी होता है।
विदेश यात्रा का संकेत (Foreign Tour Sign In Palm)
हस्तरेखा शास्त्र में चंद्र पर्वत को बेहद ही खास माना जाता है। यदि किसी जातक के हाथ में चंद्र पर्वत से कोई यात्रा रेखा निकलकर पूरी हथेली को पार करते हुए गुरु पर्वत तक पहुंचती है, तो ऐसे व्यक्ति के जीवन में लंबी यात्रा के योग होते हैं। कहा जता है कि ये लोग एक देश से दूसरे देश की यात्रा करते हैं।
यह निशान खत्म कर देता है विदेश यात्रा की संभावना
किसी जातक के हाथ में चंद्र पर्वत से कोई रेखा निकलकर बुध पर्वत तक जाती है, तो ऐसे व्यक्ति को यात्रा से धन की प्राप्ति होती है, लेकिन जब किसी जातक की हथेली में चंद्र क्षेत्र पर बनी यात्रा रेखा पर कोई क्रॉस का निशान बन जाता है, तो ऐसे में विदेश यात्रा के बिगड़ जाते हैं। साथ ही किसी न किसी कारण से विदेश यात्रा टालनी पड़ती है।
हथेली में ऐसी रेखा है तो जरूर मिलेगा विदेश जाने का मौका
यदि किसी व्यक्ति के हाथ की सबसे छोटी अंगुली के नीचे मौजूद बुध पर्वत से निकली हुई रेखा अनामिका अंगुली के नीचे पहुंचती है तो ऐसे लोगों को जीवन में एक बार विदेश घूमने का मौका जरूर मिलता है।
प्रेम विवाह और विवाह का संकेत (Marriage Sign In Palm)
यदि किसी जातक के चंद्र पर्वत से कोई यात्रा रेखा निकलकर हृदय रेखा से मिल जाती है। तो ऐसे में व्यक्ति के जीवन में प्रेम संबंध बनते हैं और वह उनमें सफलता भी प्राप्त करता है, यानि ऐसे व्यक्ति का प्रेम विवाह में बदल जाता है।हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार यदि किसी के हाथ में दो हृदय रेखाएं हैं और एक रेखा चंद्र पर्वत की ओर जा रही है, तो ये स्थिति भी सुखी वैवाहिक योग बनाती है। ये भी पढ़ेंः Palmistry: भाग्यशाली होते हैं वे लोग जिनकी हथेली होते हैं ये निशान, अपनी हथेली से जानिए भाग्य के संकेत