माना जाता है कि इस दिन किए गए कुछ विशेष उपाय जीवन की बाधाओं को दूर कर सकते हैं और मनोकामनाओं की पूर्ति में सहायक हो सकते हैं। आइए जानते हैं 5 ऐसे सरल और असरदार उपाय जो इस दिन जरूर करने चाहिए।
1. काली हल्दी का उपाय
अगर किसी कारणवश आपके जरूरी काम पूरे नहीं हो पा रहे, स्वास्थ्य बार-बार खराब हो रहा है, शादी में रुकावट आ रही है या धन की कमी महसूस हो रही है तो होलिका दहन की रात काली हल्दी का यह उपाय करें। एक काले कपड़े में काली हल्दी रखें और इसे अपने सिर के ऊपर से 7 बार घुमाएं। इसके बाद इसे होली की आग में डाल दें। माना जाता है कि इस उपाय से जीवन में आ रही अनचाही रुकावटें दूर होती हैं और अटके हुए कार्य बनने लगते हैं। यह भी पढ़ें: होलिका दहन पर जरूर करें ये अनुष्ठान घर में पूरे साल आएंगी खुशियां, जानें छोटी होली के दिन क्या करें और क्या न करें 2. फिटकरी का उपाय
अगर आपको लगता है कि आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा बनी हुई है या किसी सदस्य पर बुरी नजर है तो होलिका दहन की रात थोड़ा सा फिटकरी लें। इसे घर के हर सदस्य के ऊपर से 21 बार उतारें और फिर चौराहे पर जाकर दक्षिण दिशा की ओर फेंक दें। इस उपाय को करने से घर में सकारात्मकता बनी रहती है, नकारात्मक शक्तियों का प्रभाव कम होता है और बुरी नजर का असर खत्म हो जाता है।
3. भरभोलिए का उपाय
भरभोलिए छोटे कड़े (उपले) की माला को कहा जाता है, जिसमें कुल 7 उपले होते हैं। होली जलाने से पहले इस माला को भाइयों के सिर से 7 बार घुमाकर होली की आग में डाल दिया जाता है। इससे माना जाता है कि भाइयों पर लगी बुरी नजर और नकारात्मक ऊर्जा भी जलकर नष्ट हो जाती है। यदि परिवार में किसी को बार-बार नजर लगती है या अनचाही बाधाओं का सामना करना पड़ रहा है तो यह उपाय करना शुभ होता है।
4. चांदी की डिब्बी का उपाय
अगर आपके पास धन तो बहुत आता है, लेकिन रुकता नहीं है तो होलिका दहन के दिन यह उपाय करें। एक चांदी की डिब्बी में काली हल्दी, नागकेशर और सिंदूर रखें। इस डिब्बी को सजी हुई होली के पास रखकर पूजा करें और फिर इसे हाथ में लेकर होली की 7 बार परिक्रमा करें। पूजा समाप्त होने के बाद इस डिब्बी को अपने घर में धन रखने के स्थान पर रखें। ऐसा करने से धन की बरकत बनी रहती है और अनावश्यक खर्चों में कमी आती है।
यह भी पढ़ें: होलिका दहन पर भद्रा का साया, जानें कब जलेगी होली, किस दिन मनेगा रंगोत्सव धुलंडी 5. हनुमान जी की पूजा
होलिका दहन की रात हनुमान जी की पूजा करना बहुत शुभ माना जाता है। इस दिन हनुमान मंदिर जाएं और विधिवत पूजा करें। उन्हें पान का बीड़ा और उनका प्रिय भोग अर्पित करें। इसके अलावा कम से कम 11 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें। इससे जीवन की बाधाएं दूर होती हैं, बुरी शक्तियों का प्रभाव कम होता है और घर-परिवार में सुख-शांति बनी रहती है।