Horoscope April 2025 मासिक राशिफल, अप्रेल 2025 भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्लेषक डॉ. अनीष व्यास के अनुसार मिथुन राशि का अप्रेल 2025 का मासिक राशिफल मिथुन राशि के जातकों के लिए अप्रेल की शुरुआत कुछ व्यस्तता लिए रहने वाली है। माह की शुरुआत में आपको करियर-कारोबार के सिलसिले में लंबी अथवा छोटी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है। हालांकि यात्रा सुखद एवं नए संपर्कों को बढ़ाने वाली रहेगी। इस दौरान घर में किसी प्रिय सदस्य की उपलब्धि से खुशियों का माहौल रहेगा। सुख-सुविधा से जुड़ी चीज के मिलने से मन प्रसन्न रहेगा। नौकरीपेशा को माह के मध्य में अपने सीनियर और जूनियर को मिलाकर चलना उचित रहेगा। यदि आप ऐसा करने में कामयाब रहते हैं तो आपको मनचाहा प्रमोशन या मनचाही जगह पर तबादला मिल सकता है। यह समय आपके कारोबार और नौकरी की दृष्टि से शुभ ही कहा जाएगा। जिसमें आपके सोचे हुए सारे प्लान समय से पूरे होंगे। व्यवसाय में उन्नति होगी। सत्ता-सरकार से जुड़े लोगों के मान और पद में वृद्धि होगी। माह के उत्तरार्ध में आपको लंबे समय से चली आ रही किसी समस्या का समाधान मिल सकता है। इस दौरान आपको घर-परिवार एवं मित्रों का पूरा साथ एवं सहयोग मिलेगा। विद्यार्थी एवं महिलाओं के लिये भी यह समय शुभ साबित होगा। घर-परिवार में मांगलिक कार्यक्रम के योग बनेंगे। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा। गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करें।
डा. अनीष व्यास, भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्लेषक
भारत•Mar 30, 2025 / 08:00 pm•
abhishek
Hindi News / Videos / Astrology and Spirituality / Horoscope April 2025 मिथुन राशि वालों के घर रहेगा खुशियों का माहौल !