Horoscope April 2025 तुला राशि (Libra) के जातकों को अप्रेल महीने में किसी भी निर्णय को भावनाओं में बहकर लेने से बचना होगा। आपको माह की शुरुआत में अपने काम को पूरा करने के लिए अतिरिक्त परिश्रम और प्रयास करने पड़ सकते हैं। इस दौरान करियर-कारोबार के सिलसिले में जरा ज्यादा ही भागदौड़ करनी पड़ सकती है। कुल मिलाकर माह के पूर्वार्ध में आपको आराम कम व परिश्रम ज्यादा करना पड़ेगा। नौकरीपेशा लोगों को इस दौरान अपने काम को किसी दूसरे के भरोसे छोड़ने से बचना चाहिए, अन्यथा आपके बने-बनाए काम बिगड़ सकते हैं और आपको अपने सीनियर के गुस्से का शिकार भी होना पड़ सकता है। व्यवसाय की दृष्टि से माह का पूर्वार्ध अच्छा है लेकिन माह के मध्य में से अंत तक आपको अपने कंपटीटर से कड़ा मुकाबला करना पड़ सकता है। इस दौरान आपको कागज संबंधी सभी कार्य अच्छी तरह से करने की जरूरत रहेगी, अन्यथा बाद में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। धन के लेन-देन में खूब सावधानी बरतें। माह के उत्तरार्ध में किसी नई कार्य योजना पर काम करने का अवसर प्राप्त हो सकता है, लेकिन इसमें आपकी खराब सेहत आड़े आ सकती है। ऐसे में इस दौरान अपने खान-पान और दिनचर्या को सही रखें। कठिन समय में जीवनसाथी आपका संबल बनेगा। शुक्रवार के दिन दूध और सफेद बर्फी का दान करें।
डा. अनीष व्यास, भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्लेषक
भारत•Mar 30, 2025 / 05:50 pm•
abhishek
Hindi News / Videos / Astrology and Spirituality / Horoscope April 2025:तुला राशि वालों के लिए अप्रेल 2025 में क्या खास !