scriptIndia-Pakistan Conflict: पाकिस्तान की कुंडली में ग्रहों का तांडव, कई मोर्चों पर खून से होगा लाल, पढ़े सितारों के संकेत | india pakistan conflict horoscope prediction 2025 pakistan future by astrology | Patrika News
धर्म/ज्योतिष

India-Pakistan Conflict: पाकिस्तान की कुंडली में ग्रहों का तांडव, कई मोर्चों पर खून से होगा लाल, पढ़े सितारों के संकेत

India Pakistan Conflict: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के ऑपरेशन सिंदूर से दोनों देशों के बीच टेंशन बढ़ गई है और दोनों मुल्क युद्ध के मुहाने पर हैं। लेकिन इसके बाद क्या होगा, जानना चाहते हैं तो अजमेर की ज्योतिषी नीतिका शर्मा से जानें सितारों के संकेत (India Pakistan Conflict Horoscope) ?

भारतMay 09, 2025 / 01:57 pm

Pravin Pandey

india pakistan conflict

india pakistan conflict: भारत पाकिस्तान टेंशन का प्रभाव

ज्योतिषाचार्य के अनुसार पाकिस्तान की स्थापना 14 अगस्त 1947 को मध्य रात्रि हुई है। इससे पाकिस्तान की स्थापना कुंडली मेष लग्न की है, जिसमें वर्तमान में मारकेश शुक्र की महादशा में तृतीयेश और षष्ठेश बुध की अंतरदशा चल रही है जो उसकी अर्थव्यस्था और सेना दोनों के लिए बेहद घातक है।


तालिबान और अफगानिस्तान कर सकते हैं हमला

शुक्र में बुध की यह अंतरदशा दिसंबर 2023 से अक्टूबर 2026 तक चलेगी जो की पाकिस्तान के बलूचिस्तान में हिंसक विद्रोह और देश की पश्चिमी सीमा पर अफगानिस्तान से तालिबान के बड़े हमलों में नुकसान उठाने का ज्योतिषीय संकेत है।


ये ग्रह सैन्य संघर्ष में हानि का कर रहा इशारा

शुक्र युद्ध के सप्तम भाव का स्वामी होकर दशमेश शनि से ग्रह युद्ध में फंसा हुआ है। पाकिस्तान की कुंडली में अंतर दशानाथ बुध तीसरे घर का स्वामी होकर चतुर्थेश चन्द्रमा से एक अशुभ राशि परिवर्तन में होकर उसे सैन्य संघर्ष में बड़ी हानि का योग दिखा रहा है।
ये भी पढ़ेंः रोज राशि अनुसार लगाएं तिलक, शनि राहु केतु भी देंगे आशीर्वाद, मिलेगा भाग्य का साथ


मंगल करेगा अमंगल

कर्क राशि में गोचर कर रहा नीच का मंगल 7 जून तक पाकिस्तान के लिए विशेषरूप से अशुभ है। पूर्वी मोर्चे पर भारत की और से सैन्य दबाव और पश्चिम में तालिबानी संगठनों और बलूच विद्रोहियों का हमला पाकिस्तान की सेना को दो मोर्चों पर हानि सहने को मज़बूर कर सकता है।


पाकिस्तान के भाग्य में बड़ी हार

पाकिस्तान की कुंडली मेष लग्न की है, जिसका स्वामी मंगल वर्तमान समय में नीच का होकर कर्क राशि में विराजमान है। मंगल नीच राशि में हो तो युद्ध में पराजित होना पड़ता है। ज्योतिष में मंगल को युद्ध का कारक माना गया है।
ये भी पढ़ेंः रामायण में हाइवे इंजीनियरिंग से लेकर आर्टिफिशियल इमेजिंग तक के संकेत


शुक्र की मारकेशदशा देगा मृत्युतुल्य कष्ट

पाकिस्तान की कुंडली में सबसे खराब दशा चल रही है। पाकिस्तान की कुंडली शुक्र की दशा चल रही है। शुक्र पाकिस्तान की कुंडली में मारकेश है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब मारकेश की दशा चल रही हो तो व्यक्ति को मृत्युतुल्य कष्ट मिलता है, पाकिस्तान का यही समय आरंभ हो चुका है।

Hindi News / Astrology and Spirituality / India-Pakistan Conflict: पाकिस्तान की कुंडली में ग्रहों का तांडव, कई मोर्चों पर खून से होगा लाल, पढ़े सितारों के संकेत

ट्रेंडिंग वीडियो