scriptऔरैया में सौरभ जैसा कांड: मुंह दिखाई की रकम से दी पति की मौत की सुपारी, पति को मरवाने के लिए प्रेमी संग रची खौफनाक साजिश | Meerut-like incident in Auraiya: Contract for husband's murder was given with the money of 'Muh Dikhai', why did the wife get her husband killed because of her lover | Patrika News
औरैया

औरैया में सौरभ जैसा कांड: मुंह दिखाई की रकम से दी पति की मौत की सुपारी, पति को मरवाने के लिए प्रेमी संग रची खौफनाक साजिश

मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड जैसा मामला औरैया में भी सामने आया है। 5 मार्च 2025 को मैनपुरी की दिलीप की शादी फफूंद की प्रगति से हुई थी। पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर शूटरों को सुपारी देकर दिलीप की हत्या करवा दी।

औरैयाMar 25, 2025 / 08:47 am

Aman Pandey

Murder of husband on 15th day of marriage, murder of husband, murder of husband in Auraiya, wife gave contract, contract to kill husband, murder of husband for lover, wife became murderer, UP News, UP Top News, UP News Today, रैया में पति की हत्या, पत्नी ने दी सुपारी, पति की हत्या की सुपारी, प्रेमी के लिए पति की हत्या, कातिल बनी पत्नी, यूपी न्यूज, यूपी टॉप न्यूज, यूपी न्यूज टूडे,
पत्नी प्रगति ने शादी के 15 दिन बाद ही प्रेमी के साथ मिलकर पति दिलीप की हत्या करवा दी। पुलिस ने सोमवार हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि प्रगति को मुंह दिखाई में मिले रुपयों से भाड़े के शूटरों को सुपारी दी गई। शूटरों ने 19 मार्च को दिलीप पर कन्नौज के उमर्दा में हमला किया। मारपीट के बाद सिर में गोली मारकर खेत में फेंक दिया।

पुलिस ने पत्नी को किया गिरफ्तार

पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया। 21 मार्च को इलाज के दौरान दिलीप की मौत हो गई। हत्या के मामले में पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही थी। इसी दौरान सुपारी के रुपयों के लेनदेन की सूचना मिलने पर शनिवार दोपहर पुलिस ने हरपुरा के पास छापा मारा। जहां से सहार थानाध्यक्ष पंकज मिश्रा व स्वाट प्रभारी राजीव कुमार ने दिलीप की पत्नी प्रगति को गिरफ्तार किया।
यह भी पढ़ें

संभल जामा मस्जिद सदर की गिरफ्तारी पर वकीलों में आक्रोश, निकाला मार्च

शूटर को एक लाख एडवांस दिया

पूछताछ में प्रगति ने बताया कि प्रेम प्रसंग की जानकारी होने पर परिजन ने उसकी शादी बड़ी बहन के देवर दिलीप से करा दी थी। इस शादी से वह नाखुश थी। इसलिए उसने प्रेमी के साथ पति को रास्ते से हटाने की ठानी। उसने दो लाख रुपये में भाड़े के शूटर बुक किए थे। बताया कि शादी में मुंह दिखाई व अन्य रस्मों के दौरान उसे मिले एक लाख रुपये उसने शूटरों को एडवांस में दे दिए।

Hindi News / Auraiya / औरैया में सौरभ जैसा कांड: मुंह दिखाई की रकम से दी पति की मौत की सुपारी, पति को मरवाने के लिए प्रेमी संग रची खौफनाक साजिश

ट्रेंडिंग वीडियो