scriptसड़क हादसे में व्यवसायी और एक अन्य की मौत, देखें फोटो | Patrika News
औरैया

सड़क हादसे में व्यवसायी और एक अन्य की मौत, देखें फोटो

वीरेन्द्र मिश्रा 75 वर्ष पुत्र श्रीकृष्ण मिश्रा अपनी बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान पर एक किसान को ट्रैक्टर में गिट्टी लदवा रहे थे।

औरैयाMay 15, 2018 / 08:00 am

आकांक्षा सिंह

auraiya
1/6

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब नौ बजे कस्बा निवासी वीरेन्द्र मिश्रा 75 वर्ष पुत्र श्रीकृष्ण मिश्रा अपनी बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान पर एक किसान को ट्रैक्टर में गिट्टी लदवा रहे थे की तभी तिर्वा की तरफ से आ रही अज्ञात कार ने उनको तथा अपने गांव पालनगर से साइकिल द्वारा बेला स्थित अपने घर आ रहे जसवंतसिंह पाल 45 वर्ष पुत्र रामभरोसे पाल को जबरदस्त टक्कर मार दी।

auraiya
2/6

जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

auraiya
3/6

जसवंतसिंह की पत्नी चंदा एवं दोनो पुत्र प्रदीप और प्रवीन इस असमायिक घटना से स्तब्ध रह गए।

auraiya
4/6

एकाएक वह विश्वास नही कर सके।

auraiya
5/6

बीरेन्द्र मिश्रा जो व्यवसायी होने के साथ ही साथ ग्राम पंचायत गैली के राशन डीलर भी थे उनके परिजनों पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा।

auraiya
6/6

जिसने भी सुना मृतको के घर की तरफ दौड़ता चला गया।थोड़ी ही देर में हुजूम लग गया। लोगों ने सड़क जाम करने का प्रयास भी किया। जिसको थानाध्यक्ष दिनेश पांडेय एवं क्षेत्राधिकारी भास्कर वर्मा ने समझा बुझाकर जाम नही लगने दिया। शांतिभग की आशंका के चलते बिधूना एस डी एम प्रवेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंच गए।

Hindi News / Photo Gallery / Auraiya / सड़क हादसे में व्यवसायी और एक अन्य की मौत, देखें फोटो

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.