scriptसांप काटने से मरे लोगों को जिंदा कर देता है यह तांत्रिक, 14 दिन बाद खोदकर निकाली लाश अौर आंख में राख डालते ही… | Patrika News
औरैया

सांप काटने से मरे लोगों को जिंदा कर देता है यह तांत्रिक, 14 दिन बाद खोदकर निकाली लाश अौर आंख में राख डालते ही…

जितनी ही लोगों में आस्था है उतना ही लोगों में अंधविश्वास है।

औरैयाSep 13, 2018 / 07:41 am

आकांक्षा सिंह

auraiya
1/7

चमत्कार देखने के लिये लोगों की वहां भीड़ लग गयी थी। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम महाराजपुर बहादुर सिंह निवासी राम किशोर राजपूत का पुत्र हरजीत राजपूत (22 वर्ष) विगत 27 अगस्त को खाना खा कर के घर की छत पर लेटा था।

auraiya
2/7

रात्रि में किसी जहरीले कीड़े ने उसके काट लिया। सुबह जब परिजनों ने देखा तो युवक को अस्पताल ले गये। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था।

auraiya
3/7

परिजनों ने उसके शव को अपने खेतों में दफना दिया था।

auraiya
4/7

मृतक के बड़े भाई सुरजीत ने बताया की किसी ने परिजनों को बताया कि याकूबपुर के पास ग्राम हिम्मतपुर में एक तांत्रिक है जो सांप के काटने वालों को जीवित कर देता है।

auraiya
5/7

जिस पर सभी परिजन जब ग्राम हिम्मतपुर में तांत्रिक के पास गये तो तांत्रिक ने उन्हें राख दी और कहा की पहले गड्ढे को खुदवाकर शव को बाहर निकलवाना अगर शव गला न हो तो शव की आखों पर राख रख देना 10 से 15 मिनट में वह जिन्दा हो जायेगा।

auraiya
6/7

परिजन घर आये और मंगलवार को गड्ढा जेसीबी मशीन से खुदवाने लगे यह खबर जब आस पास के ग्रामीणों को लगी तो हजारों की संख्या में इस चमत्कार को देखने के लिए लोग एकत्रित होने लगे।

auraiya
7/7

किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तभी लेखपाल प्रमोद कुमार भी वहां पहुंच गये और परिजनों से जानकारी लेकर अपने उच्च अधिकारियों को अवगत कराकर मानवीय दृस्टि से गड्ढा को जेसीबी से बंद करवाया।

Hindi News / Photo Gallery / Auraiya / सांप काटने से मरे लोगों को जिंदा कर देता है यह तांत्रिक, 14 दिन बाद खोदकर निकाली लाश अौर आंख में राख डालते ही…

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.